Get App

Sunita Ahuja: गोविंदा की बीवी नंबर 1 सुनीता आहुजा बनीं व्लॉगर, वीडियो देख लोगों ने इस सितारे की नकल करने का लगा दिया आरोप

Sunita Ahuja: इन बॉलीवुड सितारों से लेकर उनकी फैमली मेंबर्स में व्लॉगर बनने का खुमार चढ़ा हुआ है। अपनी मस्खरी बातों से हंगामा मचाने वाली गोविंदा की वाइफ सुनीता आहुजा भी इस होड़ में शामिल हो गई हैं। हाल में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और पहले वीडियो की वजह से जमकर ट्रोल हो गई हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 6:00 PM
Sunita Ahuja: गोविंदा की बीवी नंबर 1 सुनीता आहुजा बनीं व्लॉगर, वीडियो देख लोगों ने इस सितारे की नकल करने का लगा दिया आरोप
गोविंदा की बीवी नंबर 1 सुनीता आहुजा बनीं यूट्यूबर

Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा काफी टाइम से अपने बयानों के चलते खबरों में छाई हुई हैं। अब हाल में वह व्लॉगर बन गई हैं। पिछले कुछ वक्त से लाइमलाइट में रहने वालीं सुनीता भी अब डेली लाइफ से जुड़े अपने अपडेट्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती हुई नजर आने वाली हैं। हाल में उन्होंने अपना पहला वीडियो शेयर किया है।

सुनीता आहूजा भले ही पति गोविंदा की तरह फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अब गोविंदा की बीवी नंबर 1 ने व्लॉगिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में सुनीता ने अपने पहले व्लॉग का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा। हालांकि, उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है।

सुनीता आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले व्लॉग का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने खुद को बीवी नंबर 1 बताया। वीडियो के शुरू में ही सुनीता कह रही हैं कि सब ने बहुत पैसा कमाया है और अब उनकी नंबर है। उन्होंने यह भी बताया कि बीता एक-डेढ़ साल उनके लिए काफी मुश्किलों से भरा था, क्योंकि कई लोगों ने उनके और गोविंदा के बीच के रिश्ते के बारे में खूब बकवास बातें की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें