Hansika Motwani Divorce: बतौर चाइल्स आर्टिस्ट हंसिका मोटवानी ने (Hansika Motwani) टीवी शो शकलाका बूम-बूम और कोई मिल गया जैसी फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। आज वह साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं। आए दिन एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में छाई रहती हैं। लेकिन बार वह फिल्म नहीं बल्कि अपने तलाक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। बीते कई दिनों से हंसिका और सोहेल को लेकर गॉसिप्स हो रही है। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। इन खबरों पर हंसिका मोटवानी की तरफ से कोई रिएक्शन अबतक सामने नहीं आय़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हंसिका मोटवानी और उनके पति सोहेल खटूरिया की शादी एक मुश्किल दौर से गुज़र रही है। कपल शादी के दो साल बाद ही से अलग-अलग रह रहा है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि हंसिका अपनी माँ के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। दोनों के अलग होने की वजह सोहेल का बड़ा परिवार बताया जा रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा है।
बता दें कि हंसिका मोटवानी ने साल 2022 बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से रॉयल वेडिंग की थी। शादी के बाद दोनों सोहेल के पेरेंट्स के साथ नहीं बल्कि उन्हीं की बिल्डिंग में अलग घर में रहते हैं। सोहेला का परिवार बड़ा है, जिसके साथ हंसिका नहीं रह पा रही थीं। हालांकि ये तरकीब दोनों के काम नहीं आई और इनके रिश्ते में फिर भी दूरियां आ चुकी हैं। हाल में सोहेल ने तलाक की खबरों को गलत बताया था। लेकिन अभी तक हंसिका मोटवानी की तरफ से किसी भी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आय़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी कपल के करीबी सूत्रों ने ही लीक की है। कपल के एक परिचित ने बताया है कि हंसिका इन दिनों सोहेल के साथ उस फ्लैट में नहीं रह रही हैं। एक्ट्रेस सब छोड़ छाड़कर अपने माता-पिता के घर रहने चली गई हैं। इस खबर के बाद से दोनों के अलग होने की अटकलें और भी ज्यादा तेज हो गई।