Credit Cards

Paresh Rawal: इस वजह से परेश रावल ने छोड़ा हेरा फेरी 3! वापस किया साइनिंग अमाउंट

Paresh Rawal: परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' फिल्म से खुद को अलग करते हुए अपनी साइनिंग फीस में से 11 लाख रुपये वापस कर दिए हैं। 'हेरा फेरी' की पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग 2006 में आया था। इसके तीसरे पार्ट में परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।

अपडेटेड May 24, 2025 पर 7:15 PM
Story continues below Advertisement
परेश रावल ने फिल्म के मेकर्स को अपनी साइनिंग अमाउंट भी लौटा दी है

Paresh Rawal: पिछले काफी समय से 'हेरा फेरी 3' चर्चा में बनी हुई है। 'हेरा फेरी' फिल्म में बाबूराव का यादगार किरदार निभाने वाले परेश रावल ने अब खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी पहले से ही लीड रोल में हैं, लेकिन परेश रावल अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर को सुन कर परेश रावल के फैन्स हैरान रह गए। हर कोई राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी को वापस से बड़े पर्दे पर देखने को बेताब था।

फैंस को अब भी उम्मीद थी कि परेश रावल फिल्म में वापसी करेंगे, लेकिन अब यह तय हो चुका है कि वे इस प्रोजेक्ट में नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के मेकर्स को अपनी साइनिंग अमाउंट भी लौटा दी है।

परेश रावल ने लौटाई साइनिंग फीस


बॉलीवुड हंगामा की हाल की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' फिल्म से खुद को अलग करते हुए अपनी साइनिंग फीस में से 11 लाख रुपये वापस कर दिए हैं। एक सोर्स के मुताबिक, "परेश रावल ने 11 लाख रुपये 15 फीसदी इंटरेस्ट रेट के साथ वापस किए हैं और इसके अलावा सीरीज से खुद को दूर रखने के लिए कुछ और पैसे भी लौटाए हैं।"

कितनी तय हुई थी फीस

टर्म शीट के मुताबिक, परेश रावल को साइनिंग के तौर पर 11 लाख रुपये दिए गए थे। फिल्म के लिए परेश रावल को कुल 15 करोड़ रुपये मिलने वाले थे। अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि फिल्म रिलीज के एक महीने बाद रावल को 14.89 करोड़ रुपये मिलने थे। लेकिन क्योंकि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होनी है और इसकी रिलीज 2026 या 2027 में हो सकती है, ऐसे में इतनी देर से भुगतान की योजना परेश रावल को ठीक नहीं लगी।

क्यों अलग हुए परेश रावल

परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से खुद को अलग करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें फिल्म की साइनिंग के बाद लंबे समय तक भुगतान का इंतजार करना पड़ेगा। इसी वजह से उन्होंने फ्रैंचाइजी छोड़ दी। उनके इस फैसले के बाद अब अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' और परेश रावल के बीच कानूनी विवाद शुरू हो गया है। खबरों के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया है।

पहली बार 2000 में रिलीज हुई थी फिल्म

'हेरा फेरी' की पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग 2006 में आया था। ये दोनों फिल्में आज भी लोगों की फेवरेट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती हैं। इन फिल्मों में परेश रावल ने 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' का किरदार निभाया था, जिसकी मजेदार बातें और अनोखी कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

Mukul Dev Death: मशहूर एक्टर मुकुल देव का निधन, कई हिट फिल्मों में आ चुके हैं नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।