Mukul Dev Death: मशहूर एक्टर मुकुल देव का निधन, कई हिट फिल्मों में आ चुके हैं नजर

Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव, जो सलमान खान, संजय दत्त और शाहिद कपूर के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है

अपडेटेड May 24, 2025 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
मुकुल देव ने 90 के दशक में फिल्मों और टीवी सीरियल्स के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।


बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। मशहूर अभिनेता मुकुल देव, जिन्होंने सलमान खान, संजय दत्त और अजय देवगन जैसे दिग्गज सितारों के साथ कई फिल्मों में काम किया था, अब इस दुनिया में नहीं रहे। 53 साल की उम्र में मुकुल देव ने 23 मई की रात अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 'जय हो', 'सन ऑफ सरदार', 'आर... राजकुमार' जैसी चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे मुकुल देव ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।

टीवी और फिल्मों दोनों में सक्रिय रहने वाले मुकुल की अचानक मौत से उनके फैंस और करीबी अब भी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।

सलमान, संजय और अजय के साथ किया था काम

मुकुल देव ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया था। वो सलमान खान की फिल्म जय हो, अजय देवगन की सन ऑफ सरदार, और शाहिद कपूर की आर...राजकुमार जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा दर्शकों का ध्यान खींचती रही।

फिल्मी करियर और पहचान

उन्होंने अपने अलग अंदाज और दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। चाहे वो विलेन का रोल हो या सपोर्टिंग किरदार, मुकुल देव हर भूमिका में जान डाल देते थे।

अचानक खबर से सदमे में फैंस

उनकी मौत की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली और समर्पित कलाकार को खो दिया है।

मुकुल देव की यादें रहेंगी जिंदा

भले ही मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी और फिल्में उन्हें हमेशा जिंदा रखेंगी।

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर पहनी लाखों की ड्रेस, घड़ी की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 24, 2025 11:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।