Get App

OTT Horror Watch: इस वीकेंड पर एन्जॉयमेंट के लिए ये रही पूरी लिस्ट, इस हफ्ते OTT पर देखें Shaitaan से लेकर Conjuring तक 9 डरावनी फिल्में

OTT Horror Watch: हॉरर फिल्मों का शौक रखने वालों के लिए यह वीकेंड खास है! Netflix, Prime Video और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई चुनिंदा हॉरर फिल्मों की यह लिस्ट आपको इस वीकेंड एन्जॉयमेंट देने के लिए तैयार है।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:52
OTT Horror Watch: इस वीकेंड पर एन्जॉयमेंट के लिए ये रही पूरी लिस्ट, इस हफ्ते  OTT पर देखें Shaitaan से लेकर Conjuring तक 9 डरावनी फिल्में

शैतान (Netflix)
विकास बहल के निर्देशन में बनी 'शैतान' एक फैमिली, ब्लैक मैजिक और अनदेखी दहशत की कहानी है। अजय देवगन और आर. माधवन की दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म सुपरनैचुरल हॉरर को एक नया टर्न देती है। मिजाज बदलती कहानी, सधी सिनेमैटोग्राफी और इमर्सिव बैकग्राउंड स्कोर की वजह से इसने थिएटर में भी धमाल मचाया और अब नेटफ्लिक्स पर भी खूब देखी जा रही है।

द कॉन्ज्यूरिंग (Prime Video)
'द कॉन्ज्यूरिंग' सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक क्लासिक हॉरर फ्रैंचाइजी है। इसमें पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर वॉरेन दंपति की खौफनाक केस स्टोरीज को दिखाया गया है। फिल्म की सस्पेंसफुल स्टोरीलाइन और शानदार डरावने सीक्वेंस इसे हॉरर मूवी फैंस की फेवरिट बनाते हैं।

13B: फियर हैस न्यू अड्रेस (Disney+ Hotstar)
आर. माधवन अभिनीत इस इंडियन हॉरर फिल्म में एक फैमिली के नए फ्लैट में अजीबोगरीब घटनाएं शुरू होती हैं। टीवी पर एक मिस्ट्री शो… और धीरे-धीरे डर का साया परिवार को घेर लेता है। रियल लाइफ फील और सस्पेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन इसे क्लासिक बनाता है।

सिनिस्टर (Amazon Prime Video)
'सिनिस्टर' एक राइटर की स्टोरी है, जो अपने परिवार संग नए घर में जाता है और पुरानी वीडियोटेप्स में छिपा खौफनाक रहस्य सामने आता है। मूवी अपने साइकोलॉजिकल हॉरर और अचानक डराने वाले मोमेंट्स के लिए फेमस है, दर्शक आखिर तक सस्पेंस में रहते हैं।

तुम्बाड़ (Amazon Prime Video/Sony LIV)
यह इंडियन हॉरर-फैंटेसी फिल्म अपने यूनिक प्लॉट, विजुअल्स और लोककथा पर आधारित डरावने माहौल के लिए जानी जाती है। लालच, प्राचीन श्राप, रहस्यमयी देवता और अनोखा क्लाइमेक्स तुम्बाड़ को इंडियन हॉरर जॉनर का मास्टरपीस माना जाता है।

स्त्री (Jio Cinema/Netflix)
'स्त्री' हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है। छोटे शहर चंदेरी में एक अजीब आत्मा का आतंक, राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग और मनोरंजक पटकथा इस फिल्म को फैमिली के साथ देखने लायक बनाती है।

भूत- पार्ट वन (Amazon Prime Video)
विक्की कौशल स्टारर यह मूवी एक छोड़ चुके जहाज पर आधारित है, जहां पैरानॉर्मल घटनाएं और मिस्ट्री वाले एलिमेंट्स दर्शकों को पकड़ कर रखते हैं। खास इफेक्ट्स और डार्क टोन के साथ बढ़िया सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है।

द नन (Netflix)
'द नन' मशहूर कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की फिल्म है, जिसमें रहस्यमयी चर्च और डेमन नन वालाक का खौफनाक चेहरा देखने को मिलता है। इसकी डरावनी कहानी और बैकग्राउंड स्कोर, मूवी को और भी भयावह बना देते हैं।

बुलबुल (Netflix)
यह एक पिरियड ड्रामा हॉरर फिल्म है जिसमें बंगाल के गांव, लोककथा, रहस्य और मजबूत महिला किरदार का दिलचस्प मिश्रण मिलता है। सिनेमैटोग्राफी, कलर पैलेट और साउंड डिजाइन की वजह से फिल्म की डार्क फैंटेसी दर्शकों को रोमांचित करती है।

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 06, 2025 10:52 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें