एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर को हुआ है। पहले ही दिन से ये सीजन दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नागिन के अभी तक दो एपिसोड टेलिकास्ट हुए हैं, फैंस इसके आने वाले एपिसोड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आ रही है। नागिन के मेकर्स ने इसके सातवें सीजन पहले से ज्यादा भव्य और दमदार बनाने की बात कही है। वहीं हर किसी के मन में ये सवाल है कि नागिन 7 के लिए प्रियंका चाहर चौधरी को कितनी फीस मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 के हर एपिसोड के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा फीस ले रही हैं।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका नागिन 7 के हर एपिसोड की फीस करीब 1.5 लाख रुपये हैं। बिग बॉस के बाद ये प्रियंका का पहला फिक्शन शो है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले सलमान खान होस्ट शो बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी हर हफ्ते करीब 5 लाख रुपये फीस ले रही थीं।
कितनी संपत्ति की मालकिन है प्रिंयका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चाहर चौधरी की कुल संपत्ति करीब 20 से 25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जाता है कि टीवी इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत के समय उनके पास न तो अपना घर था और न ही कार। लेकिन बिग बॉस 16 के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। खबरों के मुताबिक, शो के कुछ समय बाद ही उन्होंने एक घर खरीदा। उनका 2BHK फ्लैट सोशल मीडिया पर भी देखा गया है, हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि यह घर उनका खुद का है या किराए पर लिया गया है।
नागिन 7 हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे (IST) कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट होता है। इस शो का प्रीमियर 27 दिसंबर को हुआ था। जो दर्शक टीवी पर इसे नहीं देख पाते, वे इसे JioHotstar पर ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर सकते हैं। नागिन 7 का नया प्रोमो सोमवार को रिलीज किया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रियंका चाहर चौधरी के किरदार को कैसे सुपरपावर मिलती हैं, साथ ही एक सीन में एक भेड़िया उन पर हमला करने की कोशिश करता नजर आता है।
प्रियंका चाहर चौधरी के साथ नए सीजन में ईशा सिंह, नामिक पॉल और करण कुंद्रा भी लीड रोल में हैं। नए प्रोमो से पता चलता है कि कहानी किस्मत और खास ताकतों से जुड़ी होगी। इसमें प्रियंका का किरदार पहले एक आम इंसान होता है और बाद में धीरे-धीरे अपनी अलौकिक शक्तियों और असली पहचान को जानने लगता है।