1 जनवरी को रिलीज होगी ‘इक्कीस’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिली पूरी स्टारकास्ट

फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस विशेष अवसर पर 1971 युद्ध में शहीद हुए लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का परिवार भी मौजूद रहा, जिससे माहौल भावुक और गौरवपूर्ण बन गया

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त्य नंदा की आगामी युद्ध ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित युद्ध ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ की विशेष स्क्रीनिंग उस समय खास बन गई, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल हुए। इस मौके पर न सिर्फ सिनेमा और सशस्त्र बलों का संगम देखने को मिला, बल्कि देशभक्ति की भावना भी पूरे माहौल में साफ झलकती रही। राजनाथ सिंह ने फिल्म के मुख्य कलाकार अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत से मुलाकात कर फिल्म से जुड़े अनुभवों पर बातचीत की और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की। ये कार्यक्रम केवल एक फिल्म स्क्रीनिंग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और गौरव को याद करने का अवसर भी बना। फिल्म ‘इक्कीस’ देश के उन जांबाज सैनिकों की कहानी को पर्दे पर उतारती है, जिनकी बहादुरी आज भी प्रेरणा देती है।

कार्यक्रम के दौरान सम्मान, गर्व और राष्ट्रभक्ति का भाव साफतौर पर महसूस किया गया। ये आयोजन सिनेमा और देशभक्ति के बीच मजबूत जुड़ाव को दर्शाता है, जिसने मौजूद हर व्यक्ति को भावुक और गर्वित कर दिया।

वीर शहीद अरुण खेत्रपाल को दी श्रद्धांजलि


इस कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में 21 साल की उम्र में शहीद हुए द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के परिवार और उनके टैंक क्रू के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने वीर जवान के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।

सोशल मीडिया पर साझा की भावुक पोस्ट

राजनाथ सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने नई दिल्ली में फिल्म ‘इक्कीस’ की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर अरुण खेत्रपाल के परिवार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अरुण खेत्रपाल ने 1971 के युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। साथ ही उन्होंने फिल्म टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

अरुण खेत्रपाल की शौर्य गाथा है इक्कीस

फिल्म ‘इक्कीस’ परम वीर चक्र से सम्मानित सबसे कम उम्र के अधिकारी अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर और राहुल देव अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ये दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की मरणोपरांत रिलीज होने वाली पहली फिल्म भी है।

ट्रेलर ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता

हाल ही में रिलीज हुआ ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर युद्ध के गहन दृश्यों और भावनात्मक पलों से भरपूर है। खास तौर पर धर्मेंद्र के किरदार का डायलॉग—“वो हमेशा 21 साल का ही रहेगा”—दर्शकों को भावुक कर देता है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये देशभक्ति से जुड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ पाती है।

रेखा–अमिताभ ब्रेकअप की असली वजह आई सामने, सहेली ने किया बड़ा खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।