Irrfan Khan Birth Anniversary: मोहब्बत है इसलिए जाने दिया, जिद होती तो बांहों में होती..., इरफान खान के ये 10 धांसू डायलॉग

Irrfan Khan Birth Anniversary: इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके पॉपुलर डायलॉग पढ़िए, जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाए हुए हैं।

अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 10:46 AM
Story continues below Advertisement
पिस्टल की ठंडी नली जब कनपटी पर लगती है न, तब जिंदगी और मौत का फर्क समझ आता है

Irrfan Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान का जन्म राजस्थान के टोंक जिले में 7 जनवरी 1967 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इरफान ने अपने चाहने वालों को कई यादगार फिल्में दी हैं। वहीं उनके बोले गए डायलॉग आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं।

पीकू

दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान की हिट फिल्म पीकू साल 2015 में आई थी। इस फिल्म को इरफान खान की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है। पीकू में इरफान खान का डायलॉग... 'डेथ और शिट, ये दो चीजें किसी को कहीं भी, कभी भी आ सकती हैं' काफी पॉपुलर हुआ था।


पान सिंह तोमर

इरफान खान की बेहतरीन फिल्म पान सिंह तोमर के लिए एक्टर को 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म से इरफान खान ने हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म का डायलॉग 'बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में' को लोगों ने काफी पसंद किया था।

हिंदी मीडियम

'यह हेडमास्टर... हेडमास्टर नहीं है जी, यह बिजनेसमैन है। आजकल की पढ़ाई... पढ़ाई नहीं है जी, यह धंधा है धंधा।' इरफान खान का ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा है।

साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स

फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में इरफान ने बोला था 'हमारी तो गाली पर भी ताली बजती है' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में उनका अलहदा अंदाज हर किसी को पसंद आया था।

डी डे

'गलतियां भी रिश्तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़तीं, हो जाती हैं।' इरफान की फिल्म डी डे का यह डायलॉग काफी फेमस हैं।

कारवां

कारवां में इरफान खान ड्राइवर की भूमिका में दिखे थे। उनके साथ मिथिला पालकर और दुलकर सलमान लीड रोल में थे। फिल्म में एक्टर का डायलॉग... 'लोगों को हक जताना आता है, रिश्ते निभाना नहीं आता... आज भी लोगों का पसंदीदा है।'

द किलर

फिल्म 2006 में रिलीज हुई फिल्म में इरफान खान के साथ इमरान हाशमी और निशा कोठारी नजर आई थीं। इस फिल्म का डायलॉग... 'पिस्टल की ठंडी नली जब कनपटी पर लगती है न, तब जिंदगी और मौत का फर्क समझ आता है ने धूम मचा दी थी।'

कसूर

इस फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट और निर्देशक विक्रम भट्ट थे। फिल्म में लीड रोल में आफताब शिवदासानी और लीसा रे थे। इस फिल्म में इरफान खान का एक डायलॉग बहुत फेमस था... 'आदमी जितना बड़ा होता है, उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है।'

जज्बा

फिल्म जज्बा में इरफान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में इरफान खान के कई डायलॉग पॉपुलर हुए थे। लेकिन उनका सबसे बेहतरीन डायलॉग आज भी दर्शकों की जुबान पर रहता है। 'मोहब्बत है इसलिए जाने दिया... जिद होती तो बांहों में होती'।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।