हंसिका मोटवानी ने लगभग तीन साल पहले अपनी सहेली के पति सोहेल खटूरिया के साथ काफी भव्य शादी की थी। इसके लिए उन्होंने डिज्नी+ हॉटस्टार के एक रियलिटी शो (हंसिका की लव शादी ड्रामा) के साथ करार किया था। लेकिन अब इनका रिश्ता डंवाडोल नजर आ रहा है। फैंस इनके बीच दूरियां आने का कयास लगा रहे हैं। इसकी वजह ये है कि हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने पति सोहेल के साथ लगभग सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए हैं। इतना ही नहीं उनके पति सोहेल ने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कथित तौर से प्राइवेट कर दिया है। बल्कि वो तो 2023 से इस पर सक्रिय भी नहीं थे। हंसिका को भी लोगों ने अपनी माँ के साथ वापस रहते हुए देखा है।