Isha Malviya: ईशा मालवीय हाल ही में अपने एक्स अभिषेक कुमार संग कार में स्पॉट हुईं थीं। पैप ने दोनों को साथ में कैमरे में कैद कर लिया था। कैमरा देख कपल अपना मुंह छुपाता नजर आया था। दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। ये एक्स कपल इसी वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुका हैं। ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक समय रिलेशन में थे। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप काफी पेनफुल था, जिसका नजारा सभी ने बिग बॉस में देखा था।
वहीं एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि उनका और अभिषेक का ब्रेकअप हो चुका है और इस बात को काफी टाइम भी हो गया है। एक्ट्रेस ने डंके की चोट पर कहा था कि हम दोनों का दोबारा साथ मुश्किल है। इसकी गुंजाइश बची नहीं हैं। अब ईशा का ये थ्रोबैक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। ईशा ने वीडियो में कहा कि वो और अभिषेक कभी भी एक साथ नहीं हो पाएंगे। अब मैं कभी भी अभिषेक के प्यार में दोबारा नहीं पड़ सकती।
इतना ही नहीं ईशा ने तो यहां तक कह दिया था कि मैं उस तरह की इंसान हूं, जिसका किसी से झगड़ा भी होता है तो सामने आने पर उससे हंसकर बात कर लेती हूं। लेकिन मेरा ऐसा नेचर मुझ पर ही कभी-कभी भारी पड़ जाता है। अब जब अभिषेक के साथ ईशा दिखी हैं, इस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है। पैप्स ने ईशा से कहा कि सोशल मीडिया पर आपकी वीडियो वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने नादान बनते हुए कहा कि-कौनसा?
पैप्स ने फिर से कहा कि एक वीडियो आया है आपका अभिषेक सर के साथ हैं। इस पर ईशा शरमा गईं। उन्होंने कहा कि आपने देखा क्या? पैप्स ने कहा-हां, सबने देखा है, पूरा देश देख रहा है। एक्ट्रेस ने कहा-देखो फिर। लेकिन ईशा को एक्स बॉयफ्रेंड संग स्पॉट होने पर शरमाने पर चिढ़ाया गया तो उन्होंने इस पर कोई कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट नहीं की। एक्ट्रेस ने कहा कि शरमाना क्या है, मैं हमेशा हंसती हूं सबकी बातों पर।