Isha Malviya: ईशा मालवीय हाल ही में अपने एक्स अभिषेक कुमार संग कार में स्पॉट हुईं थीं। पैप ने दोनों को साथ में कैमरे में कैद कर लिया था। कैमरा देख कपल अपना मुंह छुपाता नजर आया था। दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। ये एक्स कपल इसी वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुका हैं। ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक समय रिलेशन में थे। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप काफी पेनफुल था, जिसका नजारा सभी ने बिग बॉस में देखा था।