Get App

Satish Shah funeral: जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, डेविड धवन समेत दिग्गजों ने सतीश शाह को दी अंतिम विदाई

Satish Shah funeral: सतीश शाह का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के तमाम दिग्गज एक्टर पहुंचे थे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 4:55 PM
Satish Shah funeral: जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, डेविड धवन समेत दिग्गजों ने सतीश शाह को दी अंतिम विदाई
जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, डेविड धवन समेत दिग्गजों ने सतीश शाह को दी अंतिम विदाई

Satish Shah funeral: अभिनेता सतीश शाह का अंतिम संस्कार रविवार सुबह मुंबई में हुआ। एक दिन पहले ही उनका मुंबई में किडनी फेल के कारण निधन हो गया था। वह 74 वर्ष के थे। दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार में उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने भाग लिया, जिनमें फिल्म और टेलीविजन जगत की कई हस्तियां, खासकर साराभाई वर्सेस साराभाई के उनके सह-कलाकार शामिल थे।

फिल्म और टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियां रविवार को अभिनेता सतीश शाह के बांद्रा स्थित आवास पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। शोक व्यक्त करने वालों में जैकी श्रॉफ, कुणाल कोहली, डेविड धवन, नसीरुद्दीन शाह, जॉनी लीवर, अंजन श्रीवास्तव और अशोक पंडित शामिल थे। सतीश शाह के प्रतिष्ठित सिटकॉम साराभाई वर्सेस साराभाई के कलाकार और क्रू भी वहाँ मौजूद थे, जिनमें रत्ना पाठक शाह, राजेश कुमार, रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन, देवेन भोजानी और जमनादास मजीठिया शामिल थे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे।

बाद में सुबह, सतीश शाह का अंतिम संस्कार उनके परिवार द्वारा बांद्रा स्थित एक श्मशान घाट पर किया गया। एक पपराज़ो वीडियो में रूपाली गांगुली को अंतिम संस्कार में पहुँचते ही अपनी कार में भावुक होते हुए दिखाया गया। रूपाली ने साराभाई वर्सेस साराभाई में सतीश के किरदार की बहू की भूमिका निभाई थी।

80 के दशक में सिटकॉम "ये जो है ज़िंदगी" में अपनी विविध भूमिकाओं के लिए सतीश शाह को 'कॉमेडी किंग' कहा जाता था। 90 और 2000 के दशक में, उन्होंने फिल्मी चक्कर, घर जमाई और साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे शोज़ में अभिनय करके अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखा। एफटीआईआई में अपने समय के दौरान 1976 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले, सतीश शाह को 1981 में कुंदन शाह की जाने भी दो यारो से पहचान मिली। वह हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मैं हूं ना और फना जैसी कुछ सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्मों में दिखाई दिए।

सतीश शाह का शनिवार दोपहर लंच के दौरान अचानक बेहोश होकर निधन हो गया, उनके मैनेजर रमेश कडातला ने इसकी पुष्टि की। अभिनेता पिछले कुछ महीनों से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें