Peddi: इंतजार हुआ खत्म, ‘पेड्डी’ के मेकर्स ने जान्हवी कपूर का दमदार लुक किया रिलीज़!

Janhvi Kapoor Looks From Peddi: पेड्डी भारतीय सिनेमा की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज से पहले ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
‘पेड्डी’ के मेकर्स ने जान्हवी कपूर का दमदार लुक किया रिलीज़!

Janhvi Kapoor Looks From Peddi: पेड्डी भारतीय सिनेमा की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज से पहले ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण और खूबसूरत जान्हवी कपूर की लीड रोल्स वाली इस फिल्म पर इसके ऐलान के बाद से ही सबकी नज़रें टिकी हुई हैं। यह एक्शन से भरपूर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म राम चरण को एक बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखाने का वादा करती है, जो एक्टर के लिए एक शानदार ट्रांसफॉर्मेशन साबित होगा।

बढ़ते उत्साह को और बढ़ाते हुए, मेकर्स ने अब जान्हवी कपूर का शानदार कैरेक्टर पोस्टर रिलीज़ किया है। अपनी दिलकश मौजूदगी और दमदार लुक के साथ जान्हवी ने फैन्स को खूब प्रभावित किया है, जिससे साफ है कि यह फिल्म साल की सबसे थ्रिलिंग फिल्मों में से एक साबित होने वाली है।

हाल ही में, राम चरण और जान्हवी कपूर श्रीलंका पहुंचे जहां उन्होंने पेड्डी के लिए एक गाने की शूटिंग की। इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर जानी मास्टर ने की है और माना जा रहा है कि यह ट्रैक रिलीज़ होते ही चार्टबस्टर साबित होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लगभग 60% शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स ने फिल्म के पहले हाफ की एडिटिंग भी फाइनल कर ली है, जबकि बाकी का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by PEDDI (@peddimovie)


बुची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म पेड्डी में राम चरण मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म वेंकटा सतीश किलारू के बैनर वृद्धि सिनेमा के तहत और प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मैथरी मूवी मेकर्स के सहयोग से बनाई जा रही है। फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।