Credit Cards

Jr NTR : हिंदी सिनेमा में आने से कतराते हैं साउथ एक्टर! जूनियर एनटीआर ने किया वजह का खुलासा

Jr NTR : जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 के एक इवेंट में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि क्यों साउथ सितारे बॉलीवुड में आने से कतराते हैं। वहीं उन्होंने ऋतिक रोशन की भी काफी तारीफ की है।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
जूनियर एनटीआर ने साउथ एक्टर्स के मन की बात कही

Jr NTR : ‘वॉर 2’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म एक्शन पैक्ड है, जिससे जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमाम में डेब्यू करने वाले हैं। वहीं ‘वॉर 2’ में सुपरटार्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को देखने के लिए फैंस बेसब्र हुए जा रहे हैं। इन सबके बीच अपकमिंग फिल्म के एक इवेंट में जूनियर एनटीआर ने बताया कि आखिर क्यों साउथ के स्टार बॉलीवुड में आने से कतराते हैं?

10 अगस्त को हैदराबाद में ‘वॉर 2’ का प्री-रिलीज़ इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट में ऋतिक रोशन एनटीआर के साथ शामिल हुए। लेकिन कियारा आडवाणी मौजूद नहीं थीं, क्योंकि उन्होंने जुलाई में अपनी बेटी का वेलकम किया था। वहीं इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआरी ने ऋतिक रोशन की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैंने ऋतिक रोशन संग 75 दिन काम किया है। वहीं मैंने बहुत कुछ सीखा है। मुझे भाई की तरह ट्रीट करने के लिए थैंक्यू रोशन भाई। खुली बांहों के साथ मेरा वेलकम करने के लिए आभार।

जूनियर एनटीआर ने कहा कि मैं साउथ इंडिया से हूं, और एसएस राजामौली का शुक्रिया करना चाहता हूं। उन्होंने साउथ और नार्थ के बीच की दूरी को मिटा दिया। लेकिन हर साउथ इंडियन के मन में एक सवाल होता है, 'क्या स्वीकार करेंगे ये लोग?' लेकिन ऋतिक रोशन ने मुझे पहले ही दिन इतना अच्छा फील कराया जैसै मैं उनका अपना था। मेरा खुले दिल से स्वागत किया गया और मुझे खूबसूरत हग भी मिला। उसके लिए थैंक्यू। मैं आपके साथ वॉर 2 के मोमेंट्स कभी नहीं भूल सकता हूं।

वहीं ईवेंट के दौरान ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक दूसरे की जमकर तारीफ करते भी नजर आए हैं। ऋतिक ने कहा कि तारक, मैंने तुम्हें सिर्फ़ देखा ही नहीं, बल्कि तुमसे बहुत कुछ सीखा भी है।" इस कार्यक्रम में 'आरआरआर' अभिनेता को अपने प्रशंसकों से मिले प्यार को देखकर वे बेहद अभिभूत हूं। रोशन ने अपना अनुभवों को साझा करते हुए कहा, "मैं तारक में खुद को देखता हूं। पिछले 25 सालों से हमारा सफ़र काफ़ी मिलता-जुलता रहा है।

वेक अप सिड, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन - शिवा और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, वॉर 2, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फ्रेंचाइजी है और 2019 की हिट फिल्म वॉर का सीक्वल है। ऋतिक रोशन इस सीक्वल में कबीर की अपनी भूमिका में कमबैक कर रहे हैं, जूनियर एनटीआर खलनायक और कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।