Oscar 2026 की शॉर्टलिस्ट में ‘Homebound’ की एंट्री पर करण जौहर हुए भावुक, फिल्ममेकर ने इमोशनल पोस्ट से जताई खुशी

Karan Johar Post: फिल्ममेकर करन जौहर ने अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के 2026 ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में शामिल होने पर आभार जताया। उन्होंने इसे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण बताते हुए टीम और निर्देशक नीरज घायवान को धन्यवाद दिया।

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
करन जौहर ने ‘होमबाउंड’ की सफलता पर जताया आभार

भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'होमबाउंड' के 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट होने पर गहरी प्रसन्नता जाहिर की है। सोशल मीडिया पर लंबा भावुक नोट साझा करते हुए उन्होंने इसे 'सपनों का सच होना' बताया।

यह उपलब्धि भारत के सिनेमा के लिए गौरवपूर्ण है, जहां 'होमबाउंड' को 15 फिल्मों की लिस्ट में जगह मिली। अर्जेंटीना की 'बेलन', ब्राजील की 'द सीक्रेट एजेंट' और फ्रांस की 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' जैसे वैश्विक दिग्गजों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व कर रही यह फिल्म कांस से ऑस्कर तक की यात्रा का प्रतीक बनी।


होमबाउंट की टीम ने जताई खुशी

निर्देशक नीरज घायवान की यह फिल्म बचपन के दोस्तों शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) की कहानी बयान करती है, जो पुलिस बनने के सपने को महामारी के दौरान घर लौटने की चुनौतियों से जोड़ती है। इसमें जाति, धर्म और सामाजिक भेदभाव जैसे संवेदनशील मुद्दों को मानवीय दृष्टिकोण से उकेरा गया है। जनह्वी कपूर भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं।

करण जौहर की भावुक प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर शॉर्टलिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जौहर ने लिखा, "मुझे यकीन नहीं आता कि होमबाउंड की यात्रा पर कितना गर्व, उत्साह और खुशी महसूस कर रहा हूं। धर्मा मूवीज की पूरी टीम इस महत्वपूर्ण फिल्म को अपने फिल्मोग्राफी में शामिल करने पर सौभाग्यशाली है। नीरज घायवान, आपने हमारे कई सपने साकार कर दिए। कांस से ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक यह सफर अविस्मरणीय रहा!"

इससे पहले सितंबर में भारत की आधिकारिक एंट्री चुने जाने पर भी उन्होंने 'पिंच मी मोमेंट' कहा था। शाहरुख खान की तारीफ पर धन्यवाद देते हुए बोले, 'भाई, आपका सपोर्ट दुनिया भर के बराबर है।' मार्टिन स्कॉर्सेसे जैसे ऑस्कर विजेता के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होने से फिल्म की विश्वसनीयता बढ़ी।

View this post on Instagram
A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फिल्म की सफलता यात्रा

कांस फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में प्रीमियर के बाद टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में इंटरनेशनल पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड में सेकंड रनर-अप रही। इसके साथ ही यह फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जहां दर्शकों ने इसकी संवेदनशील कहानी की सराहना की। प्रोड्यूसर्स में आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा शामिल हैं।

फाइनल नॉमिनेशन 22 जनवरी 2026 को घोषित होंगे, जबकि 15 मार्च को कॉमेडियन कोनन ओ'ब्रायन होस्ट करेंगे। यह शॉर्टलिस्ट भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच को मजबूत करती है।

यह भी पढ़ें:  30 करोड़ की धोखाधड़ी केस में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेताम्बरी न्यायिक हिरासत में, जमानत याचिका हुई खारिज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।