Credit Cards

दाल नहीं गली रही...करण कुंद्रा ने ट्रोल्स की लगाई फटकार, तेजस्वी प्रकाश संग रिश्ते को बताया जा रहा था फर्जी

Karan Kundrra Slams Trolls: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है। वहीं कुछ यूट्यूब चैनल इनका रिश्ता फर्जी बताते हैं। अब इन यूट्यूब चैनल्स के स्क्रीन शॉट्स को शेयर करते हुए करण ने इन्हें जमकर फटकार लगाई है। अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर को धोखा देने की बात करने वालों को आईना दिखाया है।

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement

Karan Kundrra Slams Trolls: पॉपुलर टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश 2021 से एक दूसरे को डेट कर कर हैं। दोनों की नजदीकियां 'बिग बॉस 15' के घर में बढ़ी थीं। करण और तेज एक-दूसरे से डूब चुके हैं। इनका ये रिश्ता घर के बाहर भी सक्सेस है। हाल ही में करण ने अपने रिश्ते को लेकर झूठी खबरें फैलाने वाले कुछ YouTube चैनलों को फटकार लगाई है। इन यूट्यूब पेजों पर करण और तेजस्वी के रिश्ते को लगातार काफी दिनों से 'फर्जी' बताया जा रहा था। सिर्फ यही नहीं, करण पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर को धोखा देने के भी आरोप लग रहे हैं।

Karan Kundrra ने बुधवार को एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। स्टोरी में एक्टर ने कई यूट्यूब थंबनेल के स्क्रीनशॉट लगाए हैं। इनमें तेजस्वी प्रकाश के साथ उनके रिश्ते को फर्जी बताया गया है। वहीं उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने काफी समय पहले एक को-स्टार को गाली दी और थप्पड़ भी मारा था। इसके बाद ट्रोल्स को करण कुंद्रा ने करारा जवाब दिया है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर लिखा- 'थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभ चिंतकों पर...दाल गल नहीं रही तुम्हारी।' करण ने आगे लिखा कि पैसे के लिए झूठी खबरें फैला रहे हैं आप लोग। उन्होंने एक्स पर कई फैंस को जवाब दिया। पोस्ट कर एक्टर ने लिखा, 'इन जैसे लोगों के लिए एक गोफंडमी बनाने की सोच रहा हूं, क्योंकि बेचारे कम बजट वाले पेजों को ही पे कर रहे हैं...।' करण ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि ये मीडिया पेज नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल हैं, जो सिर्फ पैसे के लिए झूठी खबरें फैलाते रहते हैं।


बता दें कि इसी साल अप्रैल में अफवाहें थीं कि करण और तेजस्वी शादी के बंधन में बंध सकते हैं। करण ने X पर इन खबरों को भी खारिज करते हुए लिखा कि वो इस बात से 'परेशान' हैं कि लोग इस साल या अगले साल उनकी शादी करवा दे रहे हैं। वो किसी रियलिटी शो में अपनी सगाई का ऐलान करने जा रहे हैं।

करण ने अपनी बात कहते हुए आगे लिखा, 'डियर नए जमाने के टैब्लॉयड, मैं तंग आ गया हूं कि आप इस साल या अगले साल मेरी शादी करा देंगे। एक रियलिटी शो में सगाई कर देंगे, सिर्फ इसलिए कि हम दुबई में हैं। मुझे लगता है कि इससे आपको बहुत सारे नंबर मिल जाएंगे। वैसे भी आजकल सब कुछ इसी पर निर्भर हो गया है। लेकिन आप में से ज्यादातर लोगों से मैं या मेरा एजेंट सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी परही हैं। आप कॉल करके इस बात की पुष्टि क्यों नहीं करते? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है ना? मैं खुद अनाउंस कर लूं प्लीज।'

The Great Indian Kapil Show 3: पहली बार कपिल के शो में खिलखिलाते नजर आए गौतम गंभीर, इन खिलाड़ियों का भी हुआ जोरदार स्वागत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।