Don 3: रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ को लेकर जबरदस्त काफी बज बना हुआ है। इसमें एक्टर शाहरुख खान को रिप्लेस कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई कि मूवी में विक्रांत मैसी विलेन के रोल में दिख सकते हैं। लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने ‘डॉन 3’ करने से मना कर दिया है। इस बीच ‘बिग बॉस 18’ के विनर को हाल ही में प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। खबर है कि ‘डॉन 3’ में खलनायक की भूमिका में इस टीवी एक्टर को कास्ट किया जा सकता है।