Get App

Kareena Kapoor: इंग्लैड में सिल्वर साड़ी में करीना कपूर ने ढाया कहर, देसी लुक में दिखाया अपना स्वैग

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है। वह हमेशा अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए एक इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में एक्ट्रेस सिल्वर शिमरी साड़ी पहनकर शिरकत की, एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

MoneyControl News
अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 19:13
Kareena Kapoor: इंग्लैड में सिल्वर साड़ी में करीना कपूर ने ढाया कहर, देसी लुक में दिखाया अपना स्वैग

करीना कपूर खान ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती और अंदाज से सबको प्रभावित किया। करीना कपूर खान हाल ही में इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए एक इवेंट में उन्होंने सिल्वर शिमरी साड़ी पहनकर शिरकत की। (Photo: Kareena Instagram)

करीना कपूर खान का ये लुक इतना खूबसूरत था कि वहां मौजूद लोग उन्हें देखते ही रह गए। फैंस उनका स्टाइलिश लुक और अंदाज खूब पसंद आया।(Photo: Kareena Instagram)

सिल्वर साड़ी में करीना का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा था। करीना कपूर खान की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में है।(Photo: Kareena Instagram)

एक्ट्रेस की साड़ी हीरे की तरह चमक रही थी। कॉन्फिडेंस और शालीनता के साथ उन्होंने फैंस का अभिवादन किया और उनकी एक झलक पाने के लिए जुटी भीड़ जुटी थी। (Photo: Kareena Instagram)

इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की। फैंस एक्ट्रेस के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।(Photo: Kareena Instagram)

एक यूजर ने उन्हें "बॉलीवुड की रानी" कहा, तो किसी ने "सदाबहार सुंदरता"। वहीं उनकी बहन करिश्मा कपूर ने प्यार से उन्हें "मेरा हीरा" कहा है।(Photo: Kareena Instagram)

करीना कपूर खान सुजॉय घोष की 'जाने जान' के बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' और हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में काम किया। अब खबर है कि वह मेघना गुलजार की अगली फिल्म 'दायरा' में भी अहम भूमिका निभाने जा रही हैं।(Photo: Kareena Instagram)

MoneyControl News

First Published: Sep 07, 2025 7:13 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें