Get App

Karwa Chauth Fasting Tips: व्रत में न सताए भूख-प्यास, एक दिन पहले से ही इस तरह करें तैयारी

Karwa Chauth pre-fast diet tips: करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बहुत अहम होता है। इस दिन सूर्योदय के साथ ही उनका निर्जल व्रत शुरू हो जाता है। इसलिए व्रत से एक दिन पहले खाने-पीने का खास ध्यान रखना चाहिए। इस दिन ऐसी चीजें खानी चाहिए जिनसे अगले दिन एनर्जी बनी रहे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 7:27 PM
Karwa Chauth Fasting Tips: व्रत में न सताए भूख-प्यास, एक दिन पहले से ही इस तरह करें तैयारी
सरगी में आमतौर से ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें खाने के बाद पूरे दिन व्रत के लिए एनर्जी बनी रहे।

Pre-Karwa Chauth Diet Tips: करवा चौथ का व्रत आने वाला है। ये व्रत हिंदू विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल उपवास करती हैं। करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस साल ये व्रत 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। करवा चौथ के व्रत की शुरुआत सूरज निकलने से पहले सास की ओर से दी गई सरगी खाने के साथ होती है। सरगी खाने के बाद फिर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण होता है।

सरगी में आमतौर से ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें खाने के बाद पूरे दिन व्रत के लिए एनर्जी बनी रहे। कुछ महिलाओं को दिनभर बिना खाए पिए व्रत रखने से शाम तक कमजोरी महसूस होने लगती है। कई बार तो तबीयत भी बिगड़ जाती है। इसलिए इस व्रत से एक दिन पहले और सरगी में भी कुछ ऐसी चीजों का सेवन करना फायदेमंद होता है, जिससे व्रत के दौरान उनकी एनर्जी बनी रहे।

इसके बारे में दिल्ली के PSRI हॉस्पिटल की सीनियर डाइटिशियन पूनम दुनेजा ने News18 को बताया कि करवा चौथ के व्रत से एक दिन पहले डाइट का ध्यान रखना चाहिए। इसमें उन चीजों को शामिल करना चाहिए, जिनसे उनके शरीर में पानी का स्तर बना रहे और शरीर में इतनी ऊर्जा बनी रहे कि वो आराम से पूरे दिन का व्रत कर सकें।

ये चीजें खाने से बचें

व्रत करने वाली सभी महिलाओं को एक दिन पहले तला-भुना, डीप फ्राइड, मसालेदार और जंक फूड से दूर रहना चाहिए। इन चीजों को खाने से शरीर में प्यास बढ़ती है और पाचन तंत्र भी दबाव में आ जाता है।

इन्हें डाइट में शामिल करें

व्रत से एक दिन पहले अपनी डाइट में दाल, सब्जी, रोटी, खिचड़ी, खीर, दही, छाछ और नारियल पानी का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा खूब पानी भी पीना चाहिए, ताकि व्रत वाले दिन शरीर में पानी की कमी न हो। फलों का सेवन करने से भी शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें