Kashish Kapoor: बिग बॉस के घर में जाकर हंगामा कर चुकी अभिनेत्री कशिश कपूर ने हाल में ऐसा खुलासा किया है, हर कोई उनकी बात सुनकर काफी हैरान रह गया है। उन्होंने कहा है कि जब वह 18वें सीजन के दौरान बिग बॉस में थीं, तो एक पॉपुलर क्रिकेटर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। कशिश ने बिना नाम लिए कहा कि उसने मुझसे अकेले में मिलने को कहा था, मैं बहुत डर गई थी।
बिग बॉस 18 की प्रतियोगी और अभिनेत्री कशिश कपूर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। जब उनसे एक डरावने अनुभव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बिग बॉस 18 के घर का किस्सा बताया। एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि “क्या आपको कोई डरावना लगा?” उन्होंने कहा कि दरअसल एक बहुत ही पॉपुलर क्रिकेटर हैंस जिनके साथ बात करना मेरे लिए डरावना अनुभव था।
कशिश ने बिना नाम लिए बताया कि उन्होंने मुझे अकेले मिलने के लिए कहा था। मैंने तुरंत ही उन्हें मिलने से मना कर दिया था। मैंने कहा कि आप क्रिकेटर होंगे अपने घर पर, मेरे लिए तो आप सिर्फ एक लड़के हैं। मुझे इमप्रेस करना पड़ेगा। मैं सिर्फ किसी से इस वजह से इम्प्रेस नहीं हो जाउंगी क्योंकि वह पेशे से एक फेमस क्रिकेटर हैं।
कशिश ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि उनको लगा कि मैं इसी में इम्प्रेस हो जाउंगी कि वो एक फेमस क्रिकेटर हैं और उनके लिए आगे सबकुछ आसान है। मुझे उनकी बात जरा भी पसंद नहीं आई थी। आप एक क्रिकेटर हैं, ये आपका काम है और मैं इसलिए सम्मान करती हूं। मेरे लिए आप कोई बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं करने वाले हैं, जिसे देखकर मैं इम्प्रेस हो जाऊं।
बता दें कि इससे पहले कोशिश अपने घर में चोरी की घटना को लेकर खबरों में छाई हुई थीं। जुलाई में कशिश कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मुंबई के अंधेरी में उनके घर से 4.5 लाख रुपये का कैश चोरी हो गया था।एक्ट्रेस ने अपने हाउस हेल्प सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जो चोरी के बाद से फरार है। उन पर उनके अलमारी से पैसे चुराने का एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है। कशिश कपूर ने अपनी अलमारी में 7 लाख रुपये कैश रखा हुआ था। उन्हें ये सारे पैसे अपनी मां को घर भेजने थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।