Kesari Chapter 2 Review: कैसी है अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म 'केसरी 2'? पढ़े रिव्यू

Kesari Chapter 2 Review: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। दर्शकों को काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था। इस फिल्म की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 से होती है, जहां रौलेट एक्ट के विरोध में अमृतसर के जलियांवाला बाग में बड़ी संख्या में सिख शांतिपूर्वक इकट्ठा बैठे हुए थे

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
Kesari Chapter 2 Review: शंकरन नायर के किरदार में अक्षय कुमार ने शानदार एक्टिंग की है

Kesari Chapter 2 Review: अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अगर आप भी फिल्म देखने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले जान ले कैसी है ये फिल्म। 'केसरी चैप्टर 2' यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो इसे बाकी देशभक्ति फिल्मों से अलग बनाता है। फिल्म में कई ऐसे सीन है जो आपको देशभक्ति का गहरा एहसास करवाते हैं। अक्षय कुमार ने शंकरन नायर के किरदार में,आर माधवन ने नेविल मैककिनले के रोल और अनन्या पांडे दिलरीत गिल के रोल में नजर आई है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 से होती है, जहां रौलेट एक्ट के विरोध में अमृतसर के जलियांवाला बाग में बड़ी संख्या में सिख शांतिपूर्वक इकट्ठा बैठे हुए थे। इसके बाद फिल्म में हम बरकत सिंह नाम के एक छोटे लड़के को उसकी मां और छोटी बहन के साथ जलियांवाला बाग में आते हुए देखते हैं। वो सब वहां अपने जैसे कई और लोगों के साथ मिलकर अंग्रेजों के जुल्म और अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करने पहुंचे होते हैं। तभी जनरल डायर अपने सैनिकों के साथ वहां आता है और फिर वो निर्दोष लोगों पर गोलियां चलवाना शुरू कर देता है।


बरकत की मां और बहन जलियांवाला बाग की गोलीबारी में मारे जाते हैं और बरकत खुद लाशों के नीचे छिपकर अपनी जान बचाता है। कुछ ही देर में पूरा मैदान खून से लाल हो जाता है। दूसरी तरफ हमें जस्टिस शंकरन नायर से मिलवाया जाता है, जो वायसराय की काउंसिल में एकमात्र भारतीय बैरिस्टर हैं और अक्सर अंग्रेजों की तरफ से भारतीयों के खिलाफ केस लड़ते हैं। लेकिन जब उनकी मुलाकात बरकत से होती है, जो अपनी मां और बहन के लिए इंसाफ मांगते हुए वायसराय ऑफिस के बाहर एक तख्ती लेकर खड़ा होता है। उस समय शंकरन के अंदर कुछ बदलने लगता है। ये मुलाकात उनके सोचने का नजरिया बदल देती है।

शंकरन को यह पता चलता है कि बरकत के पिता एक पुराने मामले की वजह से जेल बंद है, इस मामले में शंकरन ने अंग्रेजों का साथ दिया था। धीरे-धीरे, वह जनरल डायर की सच्चाई को समझने लगता है और उसके खिलाफ खड़े होने का निर्णय लेता है। वायसराय की काउंसिल शंकरन को रोकने के लिए प्रसिद्ध वकील नेविल मैककिनले को लाती है और नेविल को यह विश्वास दिलाया जाता है कि शंकरन ही उसके करियर में रुकावट डाल रहा है।

शंकरन जब जनरल डायर और नेविल के खिलाफ कोर्ट में लड़ने की कोशिश करता है, तो फिल्म का दूसरा हिस्सा शुरू होता है। जैसे कि पहले बताया गया है, 'केसरी चैप्टर 2' की शुरुआत काफी अच्छी होती है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की भयानक घटना को दिखाने में मेकर्स ने पूरा ध्यान दिया है, जो दर्शकों को अंदर तक झकझोर देती है। इस सीन के बाद फिल्म थोड़ी धीमी हो जाती है क्योंकि कहानी और किरदारों को विस्तार से दिखाया जाता है। लेकिन जैसे ही आर. माधवन का किरदार नेविल एंट्री करता है, फिल्म में फिर से जान आ जाती है।

कैसी है फिल्म की बैकग्राउंड म्यूजिक

शंकरन और नेविल के बीच की बातचीत काफी दमदार है और इसे बहुत अच्छे से लिखा गया है। अच्छी बात ये है कि फिल्म में न ज्यादा मेलोड्रामा है और न ही तेज आवाज वाला बैकग्राउंड म्यूजिक, जिससे कहानी और बेहतर लगती है। बी प्राक का गाना 'ओ शेरा तीर ते ताज' को सुनने के बाद भी उसका असर बना रहता है। 'केसरी चैप्टर 2' की सबसे खास बात इसका मजबूत कास्ट और सभी कलाकारों का शानदार अभिनय है।

कैसी है एक्टिंग

शंकरन नायर के किरदार में अक्षय कुमार ने शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म में अक्षय ने पूरी तरह से अपने एक्टिंग पर फोकस किया है। वो पूरे आत्मविश्वास और गहराई के साथ अपने रोल में नजर आते हैं और उनका काम फिल्म का सबसे मजबूत हिस्सा बन जाता है। नेविल मैककिनले के रोल में आर माधवन ने शानदार अभिनय किया है। अपनी एक्टिंग उन्होंने साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक क्यों माने जाते हैं। उनके किरदार की हताशा, मजबूरी और इमोशन पूरी तरह से दिखाई देती हैं। अक्षय के साथ उनके सीन बहुत ही प्रभावशाली हैं। वहीं, दिलरीत गिल के किरदार में अनन्या ने भी अच्छा काम किया है। जनरल डायर के रोल में अमित सियाल और साइमन पैस्ले डे ने भी अच्छा काम किया हैं। अगर आप कोर्टरूम ड्रामा के फैन हैं, तो केसरी चैप्टर 2 को एक बार जरूर देखनी चाहिए।

Suhana Khan: 'केसरी 2' के प्रीमियर में सुहाना खान ने पहनी लग्जरी घड़ी, इसकी कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 18, 2025 6:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।