Get App

Kriti Sanon: कृति सेनन बहन नूपुर सेनन की सगाई पर हुईं इमोशनल, बोली – “आई एम गोना क्राई”

Kriti Sanon: कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की सगाई पर भावुक हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बहन को डेडिकेट कर एक स्टोरी शेयर की जिसने सबका दिल जीत लिया।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 04, 2026 पर 9:28 PM
Kriti Sanon: कृति सेनन बहन नूपुर सेनन की सगाई पर हुईं इमोशनल, बोली – “आई एम गोना क्राई”

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी बहन नूपुर सेनन की सगाई को लेकर चर्चा में हैं। नूपुर ने हाल ही में मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई की है और इस मौके पर कृति का भावुक रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कृति ने इंस्टाग्राम पर नूपुर और स्टेबिन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “I’m gonna cry… My little baby is engaged.” इस छोटे से संदेश ने साफ कर दिया कि कृति अपनी बहन की खुशी में कितनी भावनात्मक हो गई हैं। उन्होंने आगे लिखा कि नूपुर और स्टेबिन की जोड़ी बेहद खूबसूरत है और वह दोनों को जिंदगीभर खुश देखना चाहती हैं

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की केमिस्ट्री अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती थी। सगाई की तस्वीरों में नूपुर और स्टेबिन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। नूपुर ने खूबसूरत आउटफिट पहना था जबकि स्टेबिन ने क्लासी लुक अपनाया। दोनों की मुस्कान और प्यार भरी नजरें इस बात का सबूत थीं कि यह रिश्ता उनके लिए कितना खास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें