Lal Salaam OTT Release: सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लाल सलाम पिछले साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने 'लाल सलाम' के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी। क्रिकेट पर बेस्ड इस स्पोर्ट्स ड्रामा में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जबकि रजनीकांत कैमियो रोल में थे। फिल्म के रिलीज होन के एक साल बाद निर्माताओं ने आखिरकार इस फिल्म की ऑफिशियल ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
