Get App

China-Taiwan Tension: समुद्र में चीन का 'घोस्ट फ्लीट', ड्रैगन के 'ग्रे जोन' रणनीति से टेंशन में ताइवान

China-Taiwan Tension: इस महीने की शुरुआत में जारी हुई यह रिपोर्ट, जिसे ताइपे टाइम्स ने प्रकाशित किया, बताती है कि बीजिंग का तथाकथित “समुद्री मिलिशिया” यानी बिना किसी आधिकारिक निशान वाले मछली पकड़ने के जहाजों का एक बेड़ा - अब ताइवान के पास के समुद्री क्षेत्रों में निगरानी, डराने-धमकाने और सूचनाएं जुटाने जैसे कामों के लिए लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 6:18 PM
China-Taiwan Tension: समुद्र में चीन का 'घोस्ट फ्लीट', ड्रैगन के 'ग्रे जोन' रणनीति से टेंशन में ताइवान
चीन और ताइवान के बीच तनाव एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है।

China-Taiwan Tension: चीन और ताइवान के बीच तनाव एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में एक नई रिपोर्ट ने ताइवान की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। वाशिंगटन स्थित सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) की ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि चीनी समुद्री मिलिशिया ताइवान जलडमरूमध्य में 'ग्रे जोन' रणनीतियों को लागू करने के लिए सैकड़ों नागरिक मछली पकड़ने वाली नौकाओं का सहारा ले रही है।

मछली पकड़ने वाली नौका

इस महीने की शुरुआत में जारी हुई यह रिपोर्ट, जिसे ताइपे टाइम्स ने प्रकाशित किया, बताती है कि बीजिंग का तथाकथित “समुद्री मिलिशिया”  यानी बिना किसी आधिकारिक निशान वाले मछली पकड़ने के जहाजों का एक बेड़ा - अब ताइवान के पास के समुद्री क्षेत्रों में निगरानी, डराने-धमकाने और सूचनाएं जुटाने जैसे कामों के लिए लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की यह रणनीति उसे सीधे सैन्य टकराव से बचते हुए ताइवान और उसके सहयोगियों पर दबाव बनाने का मौका देती है। इस तरह की चाल को आमतौर पर “ग्रे जोन वॉरफेयर” यानी छुपे तरीके से चलाया जाने वाला दबाव युद्ध कहा जाता है।

चीन की 'ग्रे जोन' रणनीति से टेंशन में ताइवान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें