ASEAN Summit 2025 in Malaysia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 अक्टूबर) को मलेशिया में आयोजित 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर आपदा में आसियान देशों के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "थाईलैंड की क्वीन मदर के निधन पर मैं सभी भारतवासियों की ओर से थाईलैंड के राज परिवार और जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
