
Singer Hansraj Raghuvanshi: हिमाचल प्रदेश के फेमस सिंगर और मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज रघुवंशी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के साथ 15 लाख रुपये की मांग की गई है। सिंगर रघुवंशी को फोन कॉल पर धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया है। अब इस मामले में मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गहनता से जांच शुरू कर दी है।
हंसराज रघुवंशी के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड विजय कटारिया ने शिकायत कर जीरकपुर पुलिस के पास केस दर्ज कराया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के रूप में निकले है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, राहुल कुमार नागड़े की हंसराज रघुवंशी से पहली मुलाकात वर्ष 2021-22 में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर परिसर में हुई थी।
आरोपी राहुल कुमार नागड़े ने फोन और वाट्सएप कॉल कर गायक की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी है। उसने खुद को लारेंस बिश्नोई का गुर्गा कहा और गोल्डी बराड़ गैंग से संबंध बताया था। शिकायत के अनुसार, राहुल ने 15 लाख रुपये भी मांगे थे और पैसे न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की बात कही थी। जीरकपुर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सिंगर ने ये भी दावा किया है कि आरोपी ने धीरे धीरे उनके परिवार का दिल जीता और उनके छोटे भाई जैसा खुदको बताना शुरू कर दिया था। मगर सच्चाई तब सामने आई जब वह शख्स सिंगर के नाम से लोगों से पैसे वसूलने लगा था। इतना ही नहीं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी राहुल रघुवंशी नाम से चलाता था। आरोपी ने अपनी इमेज हंसराज रघुवंशी के सगे छोटे भाई जैसी बनाकर लोगों से लूटपाट करना शुरू किया। कभी लोगों से महंगे गिफ्ट लिए तो कभी इवेंट ऑर्गनाइजर से भी पैसे वसूले।
साल 2023 में हंसराज रघुवंशी ने शादी कर ली थी। ये शख्स सिंगर की शादी में भई शामिल हुआ था। फिर आरोपी ने सिंगर के परिवार की डिटेल्स और तस्वीरें को चुराया था। जब सारी सच्चाई हंसराज रघुवंशी को पता चली तो सिंगर ने आरोपी से सबसे पहले इंस्टाग्राम पर दूरी बनाई। मगर इस बात से आरोपी नाराज हो गया था। इसके बाद से ही उनके परिवार को धमकी देने लगा। उसने ये भी दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का सदस्य है। अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह उनके परिवार को मार देगा। अब हंसराज रघुवंशी ने इस पूरे मामला को पुलिस को बताया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।