Lilliput: शाहरुख खान की कमल हासन से तुलना करने पर भड़क उठे लिलीपुट, बोले- कमल हसन की चरणों की धूल...

Lilliput: एक्टर लिलीपुट ने हाल में ही मीडिया से बात की है। उन्होंने शाहरुख खान पर काफी गुस्सा निकाला। क्या कुछ बोला एक्टर ने चलिए आपको बताते हैं।

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
एक्टर Lilliput ने शाहरुख खान पर निकाली भड़ास!

Lilliput: शाहरुख खान की फिल्म जीरो साल 2018 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में किंग खान ने एक बौने आदमी का किरदार निभाया था। शाहरुख की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। अब हाल में रियल लाइफ में बोने एक्टर लिलीपुट ने शाहरुख खान की जीरो में परफॉर्मेंस के बारे में खुलकर बात की है। वहीं कमल हासन के अप्पू राजा से शाहरुख की तुलना करने पर लिलीपुट काफी गुस्सा हो गए। ये पहली बार नहीं है जब लिलीपुट ने शाहरुख की फिल्म जीरो पर भला बुरा कहा हो। पहले भी फिल्म में बौने के दर्द और इमोशनंस को जिस तरह से दिखाया गया था, उस पर भड़के थे।

रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में लिलीपुट ने बात करते हुए कहा कि- 'एक नॉर्मल इंसान अंधे आदमी का किरदार स्क्रीन पर निभा सकता है। लेकिन अवरेज हाइट के एक्टर के लिए बौने का किरदार निभाना काफी कठिन होता है। क्योंकि बौने बहुत सामान्य होते हैं। उनके हाथ सामान्य गति से काम करते हैं। वो भी दूसरों की तरह हंसते और ोच विचार करते हैं। बस वे थोड़े से अलग दिखते हैं। तो आप इसे कैसे कर सकते हैं? आप उन्हें तकनीकी रूप से छोटा दिखा सकते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

उन्होंने शाहरुख खान के बारे में कहा कि वह अच्छे दिखने वाले और प्यारे एक्टर हैं। लेकिन उन्हें बौने के रूप में देखना अच्छा नहीं था। क्योंकि लोग उन्हें हीरो बनाने के लिए उनकी फिल्म देखते हैं। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की भी काफी आलोचना की है। लिलीपुट ने अप्पू राजा में कमल हासन की परफॉर्मेंस की जामकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह एक बौने व्यक्ति की शारीरिकता' को चुनने में कामयाब रहे थे।

कमल हासन और शाहरुख खान की तुलना पर लिलीपुट काफी नाराज हो गए। एक्टर ने कहा कि 'शाहरुख खान ने कमल हासन की नकल करने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन अप्पू राजा स्टार के मुकाबले वह कुछ नहीं। कमल जी की आप नकल कर सकते हो। उनकी एक्टिंग की चरणों की धूल के बराबर नहीं हो आप।

फिल्म जीरों की बात करें तो इसे आनंद एल राय ने निर्देशित किया था। फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आई थी। वहीं सालों बाद इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान को साथ देखने का मौका मिला था। ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म के बाद शाहरुख ने एक्टिंग से कुछ समय के लिए मुंह फेर लिया था।


R Madhavan: आर माधवन ने खोला बड़ा राज, बोले क्यों नहीं करते बालों में कलर?

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 07, 2025 12:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।