Lokah Chapter 1 Controversy: दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स द्वारा निर्मित मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' इन दिनों हर तरफ धमाल मचा रही है। साउथ की सुपरस्टार कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर इस सुपरहीरो मूवी ने अपनी शानदार कहानी से सभी का दिल जीत लिया है। वहीं फिल्म के एक डायलॉग्स के चलते काफी विवाद भी हो रहा है।
शानदार कहानी के बाद भी 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा'फिल्म को इन दिनों कर्नाटक में विवादों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल मूवी में बेंगलुरु को पार्टियों और ड्रग्स का अड्डा बताया जाना मेकर्स के लिए महंगा पड़ गया है। इसके अलावा इसमें एक डायलॉग है, जिसे 'बेंगलुरु की लड़कियों का अपमान' करने वाला करार दिया गया है। खास तौर पर, इंस्पेक्टर नचियप्पा गौड़ा द्वारा कही गई एक लाइन ने बेंगलुरु की महिलाओं को चरित्रहीन बताया है। इससे दर्शकों, कार्यकर्ताओं और फिल्म निर्माताओं के लिए लोगों के बीच आक्रोश फैल गया है।
फिल्म के विवादित सीन में नचियप्पा गौड़ा का किरदार कहता दिखता है, 'मैं यह नहीं कह रहा कि मैं शादी नहीं करने वाला हूं। लेकिन मैं इस शहर की किसी लड़की से शादी नहीं करूंगा किसी भी किमत पर, क्योंकि वे सब घटिया हैं।' अब फिल्म की रिलीज के बाद कन्नड़ दर्शक इस डायलॉग पर गुस्सा गए हैं। यही नहीं, फिल्म में नैसलन के किरदार सनी के पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले सीन्स पर भी लोगों ने विरोध दर्ज कराया है।
इसके जवाब में वेफरर फिल्म्स ने अब माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मेकर्स ने खेद व्यक्त किया है। उनका कहना है कि फिल्म से विवादास्पद संवाद को हटा दिया जा रहा है। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय अपराध शाखा की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इन दावों की गहनता सा जांच करने वाली है।
उल्लंघन पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। सोशल मीडिया पर, दक्षिणपंथियों के एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि "लोका" एक हिंदू-विरोधी फिल्म बनाई गई है। उनके अनुसार, कुछ हिंदू राजाओं को अत्याचारी के रूप में फिल्म में दर्शाया गया है। बीते 28 अगस्त को फिल्म मलयालम और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन एक सुपरहीरो चंद्रा की भूमिका दिख रही हैं।