बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में फिल्म टिकट्स की बढ़ती कीमतों पर अपनी राय रखी है। सोशल मीडिया और इंटरव्यूज में लगातार यह बहस चल रही है कि मल्टीप्लेक्स और बड़े सिनेमाघरों में टिकट्स की कीमत आम दर्शकों की पहुंच से बाहर होती जा रही है। इस पर माधुरी ने कहा कि सिनेमा एक ऐसा माध्यम है जो हर वर्ग के लोगों के लिए होना चाहिए, न कि सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए।
