ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी के खास लम्हों को सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस का दिल जीत लिया। मुंबई में हुई इस भव्य शादी में रोशन परिवार ने धूमधाम से जश्न मनाया, और ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर कैंडिड फोटोज पोस्ट कर एक इमोशनल मैसेज लिखा। ईशान ने अपनी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या सिंह के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की, जिसे ऋतिक ने गर्मजोशी से वेलकम किया।
