Get App

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने भाई ईशान रोशन की शादी के शेयर किए खास पल, लिखा दिल छू लेने वाला नोट

Hrithik Roshan Post: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी की झलक दिखाते हुए कजिन ईशान रोशन की शादी के खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 6:04 PM
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने भाई ईशान रोशन की शादी के शेयर किए खास पल, लिखा दिल छू लेने वाला नोट

ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी के खास लम्हों को सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस का दिल जीत लिया। मुंबई में हुई इस भव्य शादी में रोशन परिवार ने धूमधाम से जश्न मनाया, और ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर कैंडिड फोटोज पोस्ट कर एक इमोशनल मैसेज लिखा। ईशान ने अपनी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या सिंह के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की, जिसे ऋतिक ने गर्मजोशी से वेलकम किया।

परिवार से परे दोस्ती का बंधन

ऋतिक ने ईशान को 'मेरा प्यारा ईशु' कहते हुए लिखा कि उनकी दोस्ती खून के रिश्ते से कहीं आगे है। उन्होंने कहा, "तुम जीवन में दुर्लभ इंसान हो, जो परिवार को अनगिनत तरीकों से समृद्ध करते हो।" ऋतिक ने ईशान के फिल्ममेकर बनने के सफर की तारीफ की, उनकी शांत ताकत, कोमलता और सूरज के नीचे अपनी जगह बनाने की जिद को सराहा। "ईशु, तुम अंदर से दिग्गज हो। अपनी ताकत से डरो मत, उसे आजाद करो। तुम मेरे सबसे अच्छे भाई और पार्टनर हो।" यह शब्द परिवार के गहरे बंधन को दर्शाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें