Get App

Ahaan Pandey: अहान पांडे का धमाकेदार ट्रांसफॉर्मेशन, लॉन्ग हेयर और दाढ़ी संग इंटेंस वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल

Ahaan Pandey: बॉलीवुड में अहान पांडे ने अपने डेब्यू 'सैयारा' से ही फैंस का दिल जीत लिया था। अब उनका नया वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 6:25 PM
Ahaan Pandey: अहान पांडे का धमाकेदार ट्रांसफॉर्मेशन, लॉन्ग हेयर और दाढ़ी संग इंटेंस वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे अहान पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने लंबे बालों को फ्लॉन्ट करते हुए बेहद इंटेंस वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी फिटनेस और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में अहान पांडे जिम में पसीना बहाते नजर आते हैं। उन्होंने अपने लंबे बालों को खुला छोड़ा है और पूरे आत्मविश्वास के साथ वर्कआउट करते हुए अपनी बॉडी स्ट्रेंथ दिखा रहे हैं। उनकी डेडिकेशन और एनर्जी देखकर साफ है कि वह अपने करियर की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

अहान पांडे, जो चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं, लंबे समय से बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने किसी बड़े प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी और लगातार वायरल होते वीडियो उन्हें चर्चा में बनाए रखते हैं।

पिछले महीने पिंकविला रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि अहान को 60 दिनों का स्ट्रिक्ट एक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम करना है। संयोग से यह ट्रेनिंग उनके बर्थडे से शुरू हो रही। सोर्स ने कहा, "अली को रॉ, रियल एक्शन चाहिए। अहान बिना शॉर्टकट के प्रेप कर रहे। बर्थडे पर भी वर्किंग डे!"। मोहित सूरी के 'सैयारा' में अनीत पड्डा संग उनकी केमिस्ट्री ने जनरेशन Z को क्रेजी बना दिया था। वाई आर एफ के अक्षय विद्वानी प्रोडक्शन वाली यह फिल्म एवरलास्टिंग लव स्टोरी थी ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें