टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) अपने सीजन 17 के फिनाले एपिसोड तक पहुंच चुका है। इस खास मौके पर शो के होस्ट और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। हाल ही में रिलीज हुए फिनाले प्रोमो में बिग बी को आंसुओं से भरी आंखों के साथ दर्शकों और टीम को संबोधित करते देखा गया।
