Get App

KBC 17 Finale: KBC 17 के फिनाले में भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘ये शो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है’

KBC 17 Finale: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर भावुक हो गए। 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 के फिनाले प्रोमो में उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े, जब उन्होंने इस आइकॉनिक शो को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद बताया।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 7:32 PM
KBC 17 Finale: KBC 17 के फिनाले में भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘ये शो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है’

टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) अपने सीजन 17 के फिनाले एपिसोड तक पहुंच चुका है। इस खास मौके पर शो के होस्ट और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। हाल ही में रिलीज हुए फिनाले प्रोमो में बिग बी को आंसुओं से भरी आंखों के साथ दर्शकों और टीम को संबोधित करते देखा गया।

बिग बी का इमोशनल पल

प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि “कौन बनेगा करोड़पति मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। इस शो ने मुझे दर्शकों से जोड़ने का मौका दिया और मुझे हर दिन कुछ नया सीखने को मिला।” यह कहते हुए उनकी आंखें नम हो जाती हैं और वह भावुक होकर रुक जाते हैं। स्टूडियो में मौजूद दर्शक भी इस पल को देखकर भावुक हो उठते हैं।

शो से जुड़ी यादें

अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में KBC की शुरुआत की थी। उस समय यह शो भारतीय टेलीविजन पर एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया था। दर्शकों को न सिर्फ ज्ञान बढ़ाने का मौका मिला बल्कि आम लोगों को करोड़पति बनने का सपना भी साकार हुआ। बिग बी ने इस शो के जरिए करोड़ों दर्शकों से सीधा जुड़ाव बनाया और यही जुड़ाव उन्हें आज भी सबसे खास लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें