Mahavatar Narsimha Collection: भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पौराणिक कहानी पर आधारित एनिमेटेड दक्षिण भारतीय फिल्म ‘Mahavatar Narsimha’ की बीते 41 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी है। फिल्म ने देश के बॉक्स ऑफिस साथ-साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा रखा है। फिल्म की रिलीज के 41वें दिन इसके कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
आश्विन कुमार के निर्देशन में बनी ये एनिमेटेड फिल्म 25 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की शुरुआत धीमी थी, लेकिन धीरे-धीरे इसने रफ्तार पकड़ ली। तब से फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 41वें दिन इसके धांसू कलेक्शन से अब लगने लगा है कि फिल्म की रफ्तार को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार महावतार नरसिम्हा एनिमेटेड दक्षिण भारतीय फिल्म ने 41वें दिन लगभग 85 लाख की इनकम की है। यह फिल्म का लगातार छठा मंगलवार था। इसकी ये कमाई बीते सोमवार की तुलना में करीब 30 लाख अधिक है। वीक डे में फिल्म की कमाई में इस तरह का इजाफा होना वाकई हैरान करने वाला है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 245 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, ग्लोबल लेवल पर इस फिल्म का धमाल देखने को मिल रहा है। वैश्विक स्तर पर ये 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है।
जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम हो सकती है फिल्म
पौराणिक कथा पर आधारित है फिल्म
महावतार नरसिम्हा एनिमेटेड फिल्म की कहानी भक्त प्रहलाद और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर लोगों में इस कदर क्रेज है कि कई जगह सिनेमाघरों में लोग अपने जूते-चप्पल हॉल के बाहर उतार कर फिल्म देखने जा रहे हैं।