बॉलीवुड की फिटनेस और ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने विचार साझा करते हुए महिलाओं को कम उम्र में शादी न करने की अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि शादी से पहले जीवन का अनुभव लेना बेहद जरूरी है, ताकि व्यक्ति भावनात्मक और वित्तीय रूप से मजबूत होकर यह महत्वपूर्ण फैसला ले सके। मलाइका ने खुद की जिंदगी का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने महज 25 साल की उम्र में अरबाज खान से शादी की थी, जो बाद में तलाक में बदल गई। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी की सीख बताया और युवाओं से अपील की कि जल्दबाजी में शादी करने की गलती न करें।
मलाइका ने यह भी स्पष्ट किया कि शादी में कई खूबसूरत पल आते हैं, लेकिन जीवन का अनुभव लेने के बाद ही किसी रिश्ते को अपनाना सही रहता है। इसके साथ ही उन्होंने प्यार में विश्वास बनाए रखने और संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की बात भी कही।
“जीवन का अनुभव करें, फिर शादी करें”
इंटरव्यू में मलाइका ने कहा, “प्लीज इतनी कम उम्र में शादी करने की गलती न करें। हां, मेरी शादी में कुछ खूबसूरत पल भी आए, जैसे कम उम्र में बच्चा होना। लेकिन पहले जीवन का अनुभव लें। शादी से पहले फाइनेंशियली और इमोशनल रूप से स्वतंत्र बनें।”
प्यार में अभी भी विश्वास करती हैं मलाइका
मलाइका ने अपने तलाक और रिश्तों के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे शादी में विश्वास करती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे फिलहाल इसे तलाश रही हैं। मलाइका ने कहा, “मुझे प्यार का आइडिया पसंद है, प्यार पाना और बांटना अच्छा लगता है। मैं ऐसी स्थिति में रहना चाहती हूं जहां खूबसूरत रिश्ते संवर सकें। अगर प्यार मेरे दरवाजे पर आता है, तो मैं स्वीकार कर लूंगी।”
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी और उनका एक बेटा अरहान खान है। समय के साथ उनके बीच मतभेद बढ़े और 2017 में उन्होंने तलाक ले लिया। इसके बावजूद वे अरहान की जॉइंट परवरिश कर रहे हैं। फिलहाल अफवाह है कि मलाइका हर्ष मेहता को डेट कर रही हैं, जबकि अरबाज खान ने शूरा खान से शादी की और हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं।