Get App

Kalabhavan Navas Death: 51 साल की उम्र में मलयालम अभिनेता का निधन, होटल में कलाभवन नवास का मिला शव

Kalabhavan Navas Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक छाया गया है। पॉपुलर अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 52 साल के एक्टर का होटल रूम में शव बरामद हुआ है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 10:53 AM
Kalabhavan Navas Death: 51 साल की उम्र में मलयालम अभिनेता का निधन, होटल में कलाभवन नवास का मिला शव

Kalabhavan Navas Death: मलयालम फिल्म अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) ने 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। शुक्रवार शाम कोच्चि के चोट्टानिकारा स्थित एक होटल में एक्टर का शव मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होटल के कर्मचारियों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखकर अधिकारियों को जानकारी दी थी। पीटीआई को दी गई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कलाभवन को आनन फानन में पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया।

उनका निधन कैसे हुआ इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकिपुलिस को संदेह है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया हो सकता है। मौत की सही वजह जानने के लिए शनिवार को कलामस्सेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्टर का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद उनका शव परिवार को दे दिया जाएगा। फिलहाल, कलाभवन का शव छोटानिक्करा के एसडी टाटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मीडिया के मुताबिक कलावना मलयालम फिल्म फिल्म प्रकम्बनम की शूटिंग के लिए होटल में रुके हुए थे। शुक्रवार शाम को चेक-आउट का समय सबका तय था। जब वे चेक-आउट के लिए रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे, उसके बाद चेकिंग की गई, जहां वह अपने कमरे में बेहोशी की हालत में थे। पुलिस ने पाया कि उनके कमरे में कोई संदिग्ध चीज नहीं थी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

कलाभवन मलयालम सिनेमा का जाना माना नाम थे। एक्टर एक प्लेबैक सिंगर भी थे। उन्होंने 1995 की फ़िल्म चैतन्यम से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कॉमिक रोल ही किया था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरीज में भी शानदार काम किया था, जिनमें साल 1995 में आई मिमिक्स एक्शन 500, साल 1997 में आई हिटलर ब्रदर्स, जूनियर मैंड्रेक , साल 1998 में आई मट्टुपेट्टी मचान और अम्मा अम्माय्यम्मा, साल 1999 में आई चंदामामा और साल 2003 की थिलाना थिलाना जैसे नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें