Param Sundari: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म का टीजर आ चुका है। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री जहां फैंस ने काफी पसंद की है, वहीं मलयाली नेटिजंस जान्हवी के कैरेक्टर से जरा भी इम्प्रेस नहीं हैं। मलयालम एक्टर-सिंगर पवित्रा मेनन के बाद अब एक स्टेफी नाम की कंटेंट क्रिएटर ने फिल्म में जान्हवी के कैरेक्टर पर निशाना साधा है और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट भी मिला है।
जान्हवी के परम सुंदरी रोल से भड़के मलयाली
इंस्टाग्राम पर @stuffwithsteffi हैंडल से कंटेंट पोस्ट करने वाली स्टेफी ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ‘परम सुंदरी’ के ट्रेलर की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने वीडियो में खासतौर से जान्हवी के सुंदरी के रोल की खिंचाई की। सबसे पहले स्टेफी ने फिल्म में मलयाली लड़की को पहनावे को जिस रूढ़ीवादी अंदाज में पेश किया गया है, उसका मजाक उड़ाया। सिर में गजरा लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘इससे पहले कि मैं शुरू करूं, मुझे मलयाली की तरह दिखना चाहिए, क्योंकि बॉलीवुड के हिसाब से यही सही है।’
फिल्म में कॉमेडी के लिए जान्हवी के लंबे नाम और लुक पर कंटेंट क्रिएटर ने कहा, ‘केरल में हर किसी का नाम लंबा नहीं होता है। ये और रूढ़वादी नहीं हो सकता था। अच्छा होता अगर ये कैरेक्टर चेन्नई से होता। वो तमिलियन लगती हैं।’ मेकर्स उन्हें पलक्कड का बता कर इस पूरे झंझट से बच सकते थे। उन्होंने परम के दिल्ली वाले लुक और अंदाज पर भी सवाल उठाया और कहा, ‘क्या दिल्ली के लोगों को भी ये स्टीरियोटिपिकल नहीं लग रहा।’
इस वीडियो के कमेंट सेक्शन को देखते हुए कह सकते हैं कि स्टेफी को साथ मलयाली लोगों से काफी सपोर्ट मिला है, जिसमें जान्हवी की मलयाली भाषा पर तीखे प्रहार किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक मलयाली होने के नाते, मुझे वो सब समझ में आया जो उन्होंने हिंदी में कहा। लेकिन मलयाली में जो बोला, वो समझ में नहीं आया।’ एक अन्य यूजर ने पूरे बॉलीवुड को हिदायत देते हुए कमेंट किया, ‘बॉलीवुड प्लीज हमारा प्रतिनिधित्व मत कीजिए, हमें नहीं चाहिए। प्लीज, प्लीज, प्लीज हमें अकेला छोड़ दीजिए।’ काफी लोगों ने पवित्रा की नाराजगी से इत्तेफाक जताया।
यह फिल्म दिल्ली के परम और केरल की सुंदरी की कहानी है। इस फिल्म में सिद्धार्थ और जान्हवी के अलावा, राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। तुषार जलोटा ने इसे डायरेक्ट किया है और यह 29 अगस्त को रिलीज होगी।