Get App

FAUZI: माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया प्रभास की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘फौजी’ का पहला लुक रिलीज!

FAUZI: प्रभास के जन्मदिन पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। एक्टर की आने वाली फिल्म फौजी की पहला लुक रिवील कर दिया गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 1:21 PM
FAUZI: माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया प्रभास की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘फौजी’ का पहला लुक रिलीज!
माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया प्रभास की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘फौजी’ का पहला लुक रिलीज!

FAUZI: साल की सबसे बड़ी घोषणा मानी जा रही इस खबर में, माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रभास की मच अवेटेड फिल्म फौजी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसका डायरेक्शन सीता रामम के डायरेक्टर हनु राघवपुडी ने किया है। यह ऐलान सुपरस्टार के जन्मदिन के मौके पर किया गया है, जिससे पूरे देश में उत्साह की लहर दौड़ गई है और यह भारतीय सिनेमा में एक बड़ी पार्टनरशिप पर रोशनी डालता है।

सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए, माइथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा है- “पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः। गुरुविरहितः एकलव्यः जन्मनैव च योद्धा एषः॥ Prabhas Hanu है। FAUZI...हमारे इतिहास के भूले हुए पन्नों से एक बहादुर सैनिक की कहानी। हैप्पी बर्थडे, रेबेल स्टार actorprabhas

इस दिलचस्प पोस्टर में प्रभास एक जबरदस्त योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं, जिनके चेहरे पर ताकत, हिम्मत और जुनून झलकता है। इस ऐलान के साथ लिखा गया संस्कृत श्लोक एक जन्मजात वीर की भावना को दर्शाता है, जो हिम्मत और बलिदान पर आधारित एक भव्य कहानी की शुरुआत करता है।

View this post on Instagram

A post shared by Fauzi (@fauzithemovie)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें