OTT Releases: 'कन्नप्पा' से लेकर 'वेडनेसडे सीजन 2' तक..., इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज

OTT Releases: सितंबर के पहले वीकेंड ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
आइए देखते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्मों और सीरीज रिलीज हो रही है

OTT Releases This Week: अगर आप वीकेंड पर घर बैठे कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनको आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर कई हिट फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर सहित कई जॉनर की फिल्में रिलीज होने वाली है। इंस्पेक्टर जेंडे से लेकर वेडनसडे तक इस हफ्ते ओटीटी पर ये फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है।

इस वीकेंड ZEE5, Netflix, SonyLIV, Amazon Prime Video और JioHotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। आइए देखते हैं इन फिल्मों के बारे में

इंस्पेक्टर जेंडे


मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की कहानी मशहूर सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज पर बेस्ड है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे मधुकर जेंडे की जांच कर चार्ल्स शोभराज को पकड़ता है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा जिम सर्भ, सचिन खेडेकर, भालचंद्र कदम, हरीश दुधाड़े, ओंकार राउत और भरत सावले भी है।

वेडनसडे सीजन 2 पार्ट 2

वेडनसडे सीजन 2 पार्ट 2 की शुरुआत नेवरमोर अकादमी में नए और गहरे रहस्यों के साथ होती है, जहां वेडनसडे एडम्स (जेना ऑर्टेगा) कई अजीब घटनाओं का सामना करती है। इस सीजन का दूसरा पॉर्ट पहले हिस्से के रोमांचक मोड़ से आगे बढ़ेगा। वेडनसडे सीजन 2 पार्ट 2 नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर को स्ट्रीम हो गया है।

कन्नप्पा

मंचू विष्णु की भव्य पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' ने सिनेमाघरों में दर्शकों को काफी पसंद आया था, अब ये फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 4 सितंबर 2025 से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है।

बैक टू द फ्रंटियर

बैक टू द फ्रंटियर एक इमोशनल सीरीज है, जिसमें तीन अमेरिकी परिवारों की कहानी दिखाई गई है। ये परिवार 1800 के दशक की तरह आधुनिक सुविधाओं से दूर, बिना तकनीक, पानी और बिजली के जीवन जीते हुए दिखाए गए हैं। ये सीरीज 3 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

कम्मट्टम

कम्मट्टम एक मलयालम वेब सीरीज है, जो इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की जांच पर बेस्ड है। उसे शक है कि सैमुअल उम्मान की रहस्यमयी मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश है। सुराग उसे सैमुअल के कर्मचारी फ्रांसिस तक ले जाते हैं, जहां से कहानी और पेचीदा हो जाती है। इस सीरीज में सुदेव नायर, जियो बेबी, विव्या संथ, अखिल कवलयूर और श्रीरेखा जैसे कई कलाकार लीड रोल में है। ये सीरीज 5 सितंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में खतरनाक स्टंट को लेकर खोला राज, बॉडी डबल को लेकर कही ये बड़ी बात

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 04, 2025 6:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।