OTT Releases this week: ओटीटी पर हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। सितंबर के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनको आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर कई पॉपुलर शो और फिल्में रिलीज होने जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते थ्रिलर, सस्पेंस, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है। सितंबर के दूसरे वीकेंड में ओटीटी पर 'सैयारा' और 'कुल' जैसे कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।
आइए जानते हैं इस हफ्ते Netflix, Prime Video, SonyLIV और Jio Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है।
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' एमेजॉन प्राइम वीडियो को 11 सितंबर को पर रिलीज हो रही है। लोकेश कनगराज की इस एक्शन थ्रिलर में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान भी नजर आएंगे। इसकी कहानी देवा की है, जो दोस्त की रहस्यमयी मौत की सच्चाई जानकर तस्करी गिरोह से बदला लेने निकलता है। बड़े पैमाने पर बनी यह फिल्म रोमांच से भरपूर है।
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। इसमें अहान पांडे (कृष) और अनीत पड्डा (वाणी) के किरदार में नजर आई हैं। दोनों की प्रेम कहानी म्यूजिक के जरिए आगे बढ़ती है, लेकिन वाणी को शुरुआती अल्जाइमर होने का पता चलने पर कहानी दर्दनाक मोड़ लेती है।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' डायरेक्शन की शुरुआत करने जा रहे हैं। ये सीरीज रिलीज से पहले ही चर्चा में हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर स्ट्रीम होगी। इसे बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने मिलकर बनाया है और गौरी खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह शो बॉलीवुड की दुनिया को एक नए अंदाज में पेश किया जाएगा।
प्राइम वीडियो इंडिया पर 12 सितंबर को 'डू यू वांट पार्टनर?' रिलीज हो रही है, जो दोस्ती और सपनों पर बेस्ड एक हल्की-फुल्की और मजेदार सीरीज है। इसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी दो बेस्ट फ्रेंड्स का किरदार निभा रही हैं, जो एनसीआर के प्रतिस्पर्धी बाजार में अपना क्राफ्ट बियर ब्रांड लॉन्च करने का सपना देखती हैं।
'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग'
'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' का सीजन 5 जियोहॉटस्टार पर 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस बार कहानी दरबान लेस्टर की रहस्यमयी मौत की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है। आर्कोनिया में सीक्रेट अरबपतियों, पुराने गैंगस्टर्स और रहस्यमय नए लोगों के आने से पॉडकास्ट बनाने वाले जासूस अब तक के सबसे खतरनाक केस में फंस जाते हैं। स्टीव मार्टिन, मार्टिन शॉर्ट और सेलेना गोमेज के साथ इस सीजन में रेनी जल्वेगर, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, टी लियोनी और बॉबी कैनावले भी नजर आएंगे।