Pahlaj Nihalani: गोविंदा पर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतनी ही नहीं उन्होंने तलाक की अर्जी भी दे दी है। इन खबरों के बीच फिल्ममेकर पहलाज निहलानी का कमेंट वायरल हो रहा है। गोविंदा और सुनीता तब से सुर्खियों में हैं जब से उनकी शादी में मनमुटाव की खबरों का आना शुरू हुआ था और अब पहलाज निहलानी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है।
क्या बोले थे पहलाज निहलानी
पहलाज निहलानी गोविंदा के साथ कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन बाद में उनके बीच झगड़े की खबरें आई थीं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, गोविंदा और सुनीता कभी अलग नहीं हो सकते हैं। गोविंदा के अफेयर्स के बारे में लंबे समय से चली आ रही अफवाहों को लेकर निहलानी ने मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था कि 'सुनो, सुनीता और गोविंदा के अमर प्रेम के बीच कभी भी कोई नहीं आ सकता। सुनीता अपनी बात कहती हैं और गोविंदा कभी भटकते नहीं है। अगर गोविंदा के 10 अफेयर भी हों, तो भी ये शादी नहीं टूटेगी।
पहलाज निहलानी ने बताया था रूमर्ड
उन्होंने कहा थी कि इस कपल की लाइफस्टाइल अक्सर तलाक जैसी अटकलों को हवा देती है। वे हमेशा से अलग-अलग ही रहते आए हैं। गोविंदा हमेशा अपनी मीटिंग दूसरे बंगले में ही करते थे। गोविंदा की देर से सोने की आदत हैं। बाकी समय वह हमेशा सुनीता के साथ ही रहते हैं। उनके पास इस समय एक भी फिल्म नहीं है, लेकिन वह रोजाना शो करते हैं और वह उनके व्यावसायिक मामलों को देखती हैं।'
सुनीता और गोविंदा हमेशा से रह रहे अलग
सुनीता ने मीडिया को खुद भी बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात पर सफाई दी। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'हमारे दो घर हैं। अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे रहते हैं। इसलिए ज्यादातर हम फ्लैट में ही रहते हैं जबकि गोविंदा अपनी मीटिंग करने के बाद देर से घर आते हैं। उन्हें बातें करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बातें करते हैं। जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी अपने में खुश रहते हैं।
क्या होगा सुनीता और गोविंदा का तलाक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता ने कथित तौर पर दिसंबर 2024 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा से तलाक लेने के लिए अर्जी दे दी थी। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत धोखा और दर्द को आधार बनाया गया था। हालांकि, बाद में दावा किया गया कि दोनों के बीच सुलह आपसी समझौता हो गया है। लेकिन एक बार फिर से इन खबरों को हवा मिल गई है।
बड़बोली हैं सुनीता
वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी इस विवाद पर कमेंट कर कहा था कि सुनीता का मुखर स्वभआव आग में घी डालने का काम कर रहा है। उन्होंने एचटी सिटी को बताया, 'सुनीता जी ने जो हालिया इंटरव्यूज में बातें बोली हैं, ये उन सबका ही परिणाम है। उन्होंने ज्यादा बोल दिया है और आप तो जानते ही हैं गोविंदा सर... दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।