Get App

Pahlaj Nihalani: 'गोविंदा के अफेर्यस भी नहीं तोड़ सकते सुनीता आहूजा से उनकी शादी', जब पहलाज निहलानी ने दी थी कपल के तलाक न होने की गारंटी

Pahlaj Nihalani: फिल्ममेकर पहलाज निहलानी गोविंदा के काफी करीब माने जाते रहे हैं। गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरों के बीच पहलाज निहलानी ने बताया था कैसे रहते हैं पति-पत्नी....

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 10:48 AM
Pahlaj Nihalani: 'गोविंदा के अफेर्यस भी नहीं तोड़ सकते सुनीता आहूजा से उनकी शादी', जब पहलाज निहलानी ने दी थी कपल के तलाक न होने की गारंटी
कुछ भी हो जाए अलग नहीं हो सकते गोविंदा-सुनीता...

Pahlaj Nihalani: गोविंदा पर उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतनी ही नहीं उन्होंने तलाक की अर्जी भी दे दी है। इन खबरों के बीच फिल्ममेकर पहलाज निहलानी का कमेंट वायरल हो रहा है। गोविंदा और सुनीता तब से सुर्खियों में हैं जब से उनकी शादी में मनमुटाव की खबरों का आना शुरू हुआ था और अब पहलाज निहलानी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है।

क्या बोले थे पहलाज निहलानी

पहलाज निहलानी गोविंदा के साथ कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन बाद में उनके बीच झगड़े की खबरें आई थीं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, गोविंदा और सुनीता कभी अलग नहीं हो सकते हैं। गोविंदा के अफेयर्स के बारे में लंबे समय से चली आ रही अफवाहों को लेकर निहलानी ने मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था कि 'सुनो, सुनीता और गोविंदा के अमर प्रेम के बीच कभी भी कोई नहीं आ सकता। सुनीता अपनी बात कहती हैं और गोविंदा कभी भटकते नहीं है। अगर गोविंदा के 10 अफेयर भी हों, तो भी ये शादी नहीं टूटेगी।

पहलाज निहलानी ने बताया था रूमर्ड

उन्होंने कहा थी कि इस कपल की लाइफस्टाइल अक्सर तलाक जैसी अटकलों को हवा देती है। वे हमेशा से अलग-अलग ही रहते आए हैं। गोविंदा हमेशा अपनी मीटिंग दूसरे बंगले में ही करते थे। गोविंदा की देर से सोने की आदत हैं। बाकी समय वह हमेशा सुनीता के साथ ही रहते हैं। उनके पास इस समय एक भी फिल्म नहीं है, लेकिन वह रोजाना शो करते हैं और वह उनके व्यावसायिक मामलों को देखती हैं।'

सुनीता और गोविंदा हमेशा से रह रहे अलग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें