Get App

Nikitin Dheer Emotional Post: पंकज धीर के निधन से सदमे में हैं निकितिन धीर, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Nikitin Dheer Emotional Post: मशहूर एक्टर पंकज धीर के निधन के दस दिन बीत चुके हैं। अब दिवंगत एक्टर के बेटे निकितिन धीर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 11:12 AM
Nikitin Dheer Emotional Post: पंकज धीर के निधन से सदमे में हैं निकितिन धीर, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
पंकज धीर के निधन से सदमे में हैं निकितिन धीर

Nikitin Dheer Emotional Post: 15 अक्टूबर को एक्टर पंकज धीर का 68 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया था। एक्टर ने दर्शकों के बीच खासतौर पर महाभारत में कर्ण का किरदार से जगह बनाई थी। अब उनके निधन के 10 दिन बाद, उनके बेटे निकितिन धीर ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है।

इस पोस्ट में उन्होंने एक लंबा और इमोशनल कर देने वाला नोट लिखा है। पोस्ट में अपने पिता के साथ बिताए पलों और उनसे मिली सीखों का एक्टर ने जिक्र किया है। निकितिन ने अपने पिता को सिर्फ एक पिता ही नहीं बल्कि अपने सबसे अच्छे दोस्त कहा है।

निकितिन धीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने दिवंगत पिता पंकज धीर की अस्थियां विसर्जित करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता की कुछ पुरानी यादगार फोटोज को भी शेयर किया हैं। अपने पोस्ट में निकितिन ने इमोशनल नोट लिखा कि उन्हें पिता को श्रद्धांजलि देने के दौरान फैंस और सेलेब्स से मिलने वाले प्यार का भी आभार जताया है।

उन्होंने अपने इमोशन को कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हुए लिखा, "जन्म के बाद केवल मृत्यु ही तय होती है." उन्होंने आगे कहा, “15 अक्टूबर 2025 को मैंने अपने पिता, अपने गुरु और अपने सबसे अच्छे दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे, और इसने हमारे परिवार को गहरा दुख पहुंचाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें