
Nikitin Dheer Emotional Post: 15 अक्टूबर को एक्टर पंकज धीर का 68 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया था। एक्टर ने दर्शकों के बीच खासतौर पर महाभारत में कर्ण का किरदार से जगह बनाई थी। अब उनके निधन के 10 दिन बाद, उनके बेटे निकितिन धीर ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने एक लंबा और इमोशनल कर देने वाला नोट लिखा है। पोस्ट में अपने पिता के साथ बिताए पलों और उनसे मिली सीखों का एक्टर ने जिक्र किया है। निकितिन ने अपने पिता को सिर्फ एक पिता ही नहीं बल्कि अपने सबसे अच्छे दोस्त कहा है।
निकितिन धीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने दिवंगत पिता पंकज धीर की अस्थियां विसर्जित करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता की कुछ पुरानी यादगार फोटोज को भी शेयर किया हैं। अपने पोस्ट में निकितिन ने इमोशनल नोट लिखा कि उन्हें पिता को श्रद्धांजलि देने के दौरान फैंस और सेलेब्स से मिलने वाले प्यार का भी आभार जताया है।
उन्होंने अपने इमोशन को कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हुए लिखा, "जन्म के बाद केवल मृत्यु ही तय होती है." उन्होंने आगे कहा, “15 अक्टूबर 2025 को मैंने अपने पिता, अपने गुरु और अपने सबसे अच्छे दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे, और इसने हमारे परिवार को गहरा दुख पहुंचाया है।
अपने नोट में निकितिन ने बताया कि आज मुझे उनके बेटे होने पर पहले से कहीं ज्यादा गर्व हो रहा है। वे सबसे शानदार पिता थे। उन्होंने मुझे धैर्य, चरित्र, निष्ठा और दृढ़ता का महत्व सिखाया, और यह भी बताया कि अपने सपनों का पीछा कैसे करना चाहिए। भले ही दुनिया आपको कितना भी गलत समझे पर अपने काम पर फोकस करो। जीवन के सबक उन्होंने जो भी मुझे दिए हैं मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा और वे मेरे लिए हमेशा एक स्टार रहेंगे।
निकितिन धीर और उनके परिवार ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में स्वामी चिदानंद शास्त्री के मार्गदर्शन में अपने दिवंगत एक्टर की अस्थियां विसर्जित कीं है। पूरे परिवार ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। अपने नोट के अंत में निकितिन ने स्वामी चिदानंद का भी दिल से आभार जताया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।