Pavitra Punia Wedding: पवित्रा पुनिया टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा से ही अपने रिश्ते को लेकर लाइम लाइट में रही हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। बालवीर, इश्क की दास्तां जैसे शोज में नजर आईं पवित्रा पुनिया सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 14 में नजर आईं थी। शो पर उनकी लव स्टोरी एजाज खान के साथ शुरू हुई। इसके बाद से दोनों खबरों में छाए रहते थे।
कपल ने गुपचुप सगाई भी की थी, लेकिन फरवरी 2024 में उनके ब्रेकअप ने हर किसी को हैरान कर दिया था। उनसे दूर होने के बाद पवित्रा की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी। अब वह जल्द ही मिस पवित्रा से मिसेज पुनिया बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर के साथ अपने नए रिश्ते का ऐलान किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा पुनिया इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और हसीन पलों को एंजॉय कर रही हैं। वह अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। पवित्रा अपने यूएस बेस्ड बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड के साथ साल 2026 के मिड मार्च में शादी कर सकती हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शिरकत करेंगे।
टीवी एक्ट्रेस ने इस साल 22 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके फैंस को अपने ब्वॉफ्रेंड से मिलाया था, जो उन्हें अंगूठी पहना रहे थे। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पवित्रा ने लिखा था, "लॉक इन..मैंने ये ऑफिशियली बता दिया कि जल्द ही शादी करने वाली हूं"। हालांकि, उनके होने वाले पति कौन है, उनका नाम और चेहरा पवित्रा ने अब तक छुपाकर रखा है।
बिग बॉस 14 फेम पवित्रा पुनिया ने सिर्फ एजाज खान से ही इश्क नहीं लड़ाया है, बल्कि एक्ट्रेस का नाम पारस छाबड़ा और प्रतीक सहजपाल जैसे सितारों के साथ भी जुड़ा है। इन दोनों के अलावा एक्ट्रेस ने साल 2015 में सुमित महेश्वरी, जो एक बिजनेसमैन थे, सगाई भी की थी, लेकिन जल्द ही ये भी रिश्ता टूट गया था, जिसके बाद 2020 में सुमित ने पवित्रा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
सुमित महेश्वरी एक Youtube चैनल को ये बताया था कि पवित्रा और वह मंगेतर नहीं, बल्कि शादीशुदा थे। एक्ट्रेस ने उन्हें एक बार नहीं बल्कि चार बार चीट किया है। उन्होंने बताया था कि दोनों ने सगाई के बाद शादी भी की थी, लेकिन पवित्रा ने उसे हमेशा दुनिया से छुपाकर रखा। हालांकि, पवित्रा की तरफ से इस पर कभी भी कोई कमेंट नहीं किया गया।