Get App

Prabhas Japan Earthquake Update: भूकंप के समय जापान में मौजूद प्रभास सुरक्षित, ‘राजा साब’ के डायरेक्टर ने दिया अपडेट

Prabhas Japan Earthquake Update: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के फैंस के लिए राहत की खबर है। ‘राजा साब’ के डायरेक्टर ने बताया है कि जापान में आए विनाशकारी भूकंप के समय प्रभास टोक्यो में मौजूद नहीं थे। वह सुरक्षित हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 3:17 PM
Prabhas Japan Earthquake Update: भूकंप के समय जापान में मौजूद प्रभास सुरक्षित, ‘राजा साब’ के डायरेक्टर ने दिया अपडेट
फैन के पोस्ट का जवाब देते हुए मारुति ने प्रभास की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी दी।

Prabhas Japan Earthquake Update: जापान में 7.6 की तीव्रता के भूकंप की खबर आने के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के फैंस काफी चिंतित हो गए थे। प्रभास और प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा हाल ही में ‘बाहुबली: द एपिक’ की स्पेशल प्रीमियर स्क्रीनिंग के लिए जापान में थे। भूकंप और सुनामी की चेतावनी से परेशान फैंस को बस उनकी सुरक्षा की फिक्र थी। मगर उनकी एक अन्य फिल्म ‘राजा साब’ के डायरेक्टर डायरेक्टर मारुति दसारी ने अब कन्फर्म किया है कि "डार्लिंग" उर्फ प्रभास, सुरक्षित हैं।

सोमवार, 8 दिसंबर को जापान के नॉर्थ-ईस्ट कोस्ट पर रिक्टर स्केल पर 7.6 की तीव्रता का एक जोरदार भूकंप आया। जैसे ही जापान में भूकंप और सुनामी की चेतावनी की खबरें फैलने लगीं, फैंस प्रभास को लेकर परेशान हो गए और यह जानने के लिए बेचैन हो गए कि क्या वह सुरक्षित हैं। डायरेक्टर मारुति के ट्वीट के बाद अब उनके फैंस की जान में जान आ गई है। एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए, मारुति ने लिखा, ‘डार्लिंग से बात की, वह टोक्यो में नहीं है और सुरक्षित है, कोई चिंता नहीं।’

दरअसल एक फैन ने भूंकप की न्यूज को देखने के बाद एक्स पर प्रभास को लेकर चिंता जताई थी और अपडेट भी मांगा था। इसी फैन के पोस्ट का जवाब देते हुए मारुति ने प्रभास की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी दी। इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर प्रभास के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली और डायरेक्टर को अपडेट देने के लिए धन्यवाद किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें