Prabhas Japan Earthquake Update: जापान में 7.6 की तीव्रता के भूकंप की खबर आने के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के फैंस काफी चिंतित हो गए थे। प्रभास और प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा हाल ही में ‘बाहुबली: द एपिक’ की स्पेशल प्रीमियर स्क्रीनिंग के लिए जापान में थे। भूकंप और सुनामी की चेतावनी से परेशान फैंस को बस उनकी सुरक्षा की फिक्र थी। मगर उनकी एक अन्य फिल्म ‘राजा साब’ के डायरेक्टर डायरेक्टर मारुति दसारी ने अब कन्फर्म किया है कि "डार्लिंग" उर्फ प्रभास, सुरक्षित हैं।
