Prateik Babbar News: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर और उनके पिता एवं अपने जमाने के दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बीच चल रही अनबन की खबरों के बीच एक नया मोड आ गया है। प्रतीक ने अपने नाम में से पिता राज बब्बर का नाम भी हटा दिया है। उन्होंने अपने नाम में अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल का नाम जोड़ा है। प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपना नाम बदलकर 'प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil)' रख लिया है। पिछले दिनों अफवाह थी कि अपनी शादी में प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को बुलाया नहीं किया था। प्रतीक ने 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी की थी।