Get App

Prateik Babbar: अभिनेता प्रतीक बब्बर ने अपने नाम से हटाया पिता का सरनेम, मां स्मिता पाटिल को दी अनोखी श्रद्धांजलि

Prateik Babbar News: अभिनेता प्रतीक बब्बर ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल को श्रद्धांजलि देते हुए आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर 'प्रतीक स्मिता पाटिल' रख कर प्रशंसकों को चौंका दिया है। पिछले दिनों अफवाह थी कि अपनी शादी में प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को बुलाया नहीं किया था। प्रतीक ने 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी की थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 10:48 AM
Prateik Babbar: अभिनेता प्रतीक बब्बर ने अपने नाम से हटाया पिता का सरनेम, मां स्मिता पाटिल को दी अनोखी श्रद्धांजलि
Prateik Babbar News: राज बब्बर के साथ चल रहे विवाद पर नवविवाहित कपल ने डिटेल्स में जाने से परहेज किया

Prateik Babbar News: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर और उनके पिता एवं अपने जमाने के दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बीच चल रही अनबन की खबरों के बीच एक नया मोड आ गया है। प्रतीक ने अपने नाम में से पिता राज बब्बर का नाम भी हटा दिया है। उन्होंने अपने नाम में अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल का नाम जोड़ा है। प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपना नाम बदलकर 'प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil)' रख लिया है। पिछले दिनों अफवाह थी कि अपनी शादी में प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को बुलाया नहीं किया था। प्रतीक ने 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ दूसरी शादी की थी।

'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत में नवविवाहित कपल ने डिटेल्स में जाने से परहेज किया। प्रिया ने जोर देकर कहा कि यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर वे फिलहाल चर्चा करना चाहते हैं। प्रिया ने कहा कि शादी में परिवार के सभी लोग शादी में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं था जो परिवार का हिस्सा हो और शादी में मौजूद न हो। वहीं, अभिनेता ने अपने पिता राज बब्बर के साथ रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पिता से सारे रिश्ते खत्म कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम से जाने जाना चाहते हैं।

सरनेम से बब्बर हटाकर मां स्मिता पाटिल का नाम जोड़े जाने पर प्रतीक ने कहा, "मैं इनमें से किसी के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं बस इस बारे में सोच रहा हूं कि मुझे और मेरी आत्मा को क्या बेहतर महसूस कराता है और क्या और क्या मेरे दिल को खुश करता है। यह नहीं सोच रहा हूं कि क्या यह मेरे करियर को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। मुझे इसके नतीजों की चिंता नहीं है। मुझे बस इस बात की फिक्र है कि जब मैं यह नाम सुनता हूं तो मुझे कैसा महसूस होता है।"

अभिनेता ने आगे कहा, "मुझे पूरी तरह से और केवल अपनी मां (स्मिता पाटिल), उनके नाम और उनकी विरासत से जुड़ना है। मुझे नहीं लगता कि किसी दूसरे नाम (बब्बर) को, उस विरासत को कलंकित करने की जरूरत है। अगर आप समझ रहे हैं कि मेरा क्या मतलब है। सिर्फ मां का नाम और उनकी विरासत होनी चाहिए। मैं यही बनने का प्रयास कर रहा हूं। मैं अपनी मां की तरह बनने का प्रयास कर रहा हूं, अपने पिता की तरह नहीं। यह एक नए चैप्टर की तरह लगता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें