Dhurandhar: 'धुरंधर' के मुरीद हुए पुष्पा निर्देशक सुकुमार बी, रणवीर सिंह के लिए कही ये बड़ी बात

Dhurandhar: पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार बी ने भी रणवीर सिंह की तारीफ करने वालों की लंबी लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने एक्टर की लीडरशिप और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस की खुलकर तारीफ की है।

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
'धुरंधर' के मुरीद हुए पुष्पा निर्देशक सुकुमार बी

Dhurandhar: पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार बी ने भी रणवीर सिंह की तारीफ करने वालों की लंबी लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। उन्होंने एक्टर की लीडरशिप और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस की खुलकर तारीफ की है। एक खास शाउटआउट में सुकुमार बी ने लिखा- “पूरी Durandhar टीम को बधाई। मजबूत विज़न के लिए निर्देशक adityadharfilms को सलाम, और सामने से लीड करने के लिए ranveersingh को खास तौर पर बधाई।

अक्षय खन्ना, actormaddy, duttsanjay, rampal72 समेत पूरी कास्ट ने शानदार काम किया है। पूरी टीम को आगे भी लगातार सफलता और सराहना मिलती रहे!

रणवीर के बारे में उन्होंने जो बात कही, वह उनकी हालिया फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में कई लोगों की सोच को ही दर्शाती है। धुरंधर में हम्ज़ा के किरदार में रणवीर सिंह की अदाकारी ने फिल्ममेकर्स, समीक्षकों और दर्शकों सभी का दिल जीत लिया है। यह रोल संयम, भावनाओं की समझ और भीतर की मजबूती मांगता है, जिसे रणवीर बहुत सादगी और साफ तरीके से निभाते हैं।

बिना ज्यादा शोर या ओवरड्रामा के, वह अपनी शांत लेकिन असरदार मौजूदगी से पूरी फिल्म को संभालते हैं और हर सीन में आगे रहकर कहानी को आगे बढ़ाते नजर आते हैं। रणवीर सिंह की इस परफॉर्मेंस की सबसे ज़्यादा चर्चा उनकी आंखों को लेकर हो रही है। धुरंधर के कई अहम पलों में उनकी नज़र ही दुख, गुस्सा, हौसला और कमजोरी सब कुछ बयां कर देती है, बिना एक शब्द बोले।


इंडस्ट्री के लोग और समीक्षक भी मानते हैं कि उनकी आंखें ही फिल्म की भावनात्मक ताकत बन जाती हैं, जिससे दर्शक किरदार का दर्द और सफर महसूस कर पाते हैं। वहीं दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है और उनकी भाव-भंगिमाओं को दिल छू लेने वाला, दर्द भरा और यादगार बताया है।

यह तारीफ सिर्फ़ फैंस तक सीमित नहीं है। बड़े-बड़े फिल्ममेकर और साथी कलाकार भी मान रहे हैं कि रणवीर ने हमज़ा के किरदार के लिए जिस तरह मेहनत की, तैयारी की और खुद को पूरी तरह उसमें डुबो दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है। कई लोगों का कहना है कि धुरंधर में रणवीर की यह सबसे सधी हुई और समझदारी से की गई परफॉर्मेंस में से एक है। इस फिल्म ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रणवीर सिंह अपनी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेताओं में क्यों गिने जाते हैं।

सुकुमार बी की यह बात ऐसे वक्त पर आई है, जब रणवीर सिंह एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहे हैं और दूसरी तरफ अपनी एक्टिंग के लिए हर तरफ से तारीफ बटोर रहे हैं। धुरंधर के साथ रणवीर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असली स्टार वही होता है, जो अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म को आगे ले जाए। और यह साफ है कि फिल्म इंडस्ट्री भी अब इसे खुले दिल से मान रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।