Get App

Thalaivar 173: रजनीकांत–कमल हासन की फिल्म ‘थलाइवर 173’ को मिला नया निर्देशक, सुन्दर सी के बाद जिम्मा संभालेंगे सिबी चक्रवर्ती

Thalaivar 173: तमिल सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक खबर है। रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित 173वीं फिल्म थलाइवर 173 के लिए अब सीबी चक्रवर्ती को नया निर्देशक बनाया गया है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 2:47 PM
Thalaivar 173: रजनीकांत–कमल हासन की फिल्म ‘थलाइवर 173’ को मिला नया निर्देशक, सुन्दर सी के बाद जिम्मा संभालेंगे सिबी चक्रवर्ती
रजनीकांत–कमल हासन की फिल्म ‘को मिला नया निर्देशक

तमिल सिनेमा के दर्शकों के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है। सुपरस्टार रजनीकांत और महान अभिनेता-निर्माता कमल हासन लगभग चार दशक बाद एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म थलाइवर 173 हाल ही में चर्चा में आई जब निर्देशक सुन्दर सी ने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया। अब इस फिल्म की कमान युवा निर्देशक सिबी चकरवर्ती को सौंपी गई है, जिन्होंने 2022 की हिट फिल्म डॉन से अपनी पहचान बनाई थी।

फिल्म का निर्माण कमल हासन की प्रतिष्ठित कंपनी राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले हो रहा है और इसे पोंगल 2027 पर रिलीज करने की योजना है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए टैगलाइन दी: “हर हीरो का होता है एक परिवार। #Thalaivar173 #SuperStarPongal2027”। इस संदेश से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी परिवार और भावनाओं पर आधारित होगी, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका निभाएंगे।

यह सहयोग अपने आप में ऐतिहासिक है। रजनीकांत और कमल हासन पहले साथ मिलकर 21 फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन पिछले 40 सालों से दोनों एक साथ पर्दे पर नहीं दिखे। ऐसे में दर्शकों के लिए यह फिल्म किसी उत्सव से कम नहीं होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें