Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने रणबीर कपूर की तारीफ की है। फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने रणबीर के एक्टिंग और उनके पेशेंस लेवल की काफी तारिफ की है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान रणबीर को न तो शेड्यूल बदलने से कोई दिक्कत थी और न ही एक सीन के लिए कई बार रीटेक देने से। बोनी कपूर ने बताया फिल्म के एक सीन के लिए रणबीर ने 52 रीटेक्स दिए थे।
बता दें बोनी कपूर और रणबीर कपूर तू झूठी मैं मक्कार में साथ में काम किया था, इस फिल्म में बोनी कपूर रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाए थे। इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में थी।
एक सीन के लिए रणबीर ने दिए 52 रीटेक्स
कोमल नाहटा के साथ बातचीत में बोनी कपूर ने बताया, "मुझे याद है रणबीर ने एक सीन के लिए 52 रीटेक्स दिए थे। कई वजहों से इतने रीटेक होने के बावजूद उन्होंने कभी शिकायत नहीं की और पूरी टीम को पूरा सम्मान दिया। दरअसल, जब मुझे एक शॉट के लिए 13-14 रीटेक देने पड़े तो मैं थोड़ा घबरा गया था। उस समय रणबीर मेरे पास आए और कहा कि जब तक डायरेक्टर संतुष्ट न हो जाएं, हमें अपना सौ प्रतिशत देना चाहिए। उनका पेशेंस और सेट पर उनकी एक्टिंग वाकई काबिले तारीफ थी।"
रणबीर किसी से कोई शिकायत नहीं करते
बोनी कपूर ने याद करते हुए कहा, "रणबीर कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें मैंने सेट पर कभी शिकायत करते नहीं देखा। हमने कई बार लगातार 16 घंटे तक शूटिंग की, वो भी दिल्ली की गर्मियों में। हालात को देखते हुए हमें शेड्यूल बदलना पड़ा और दिन की बजाय रात में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शूट करना पड़ा, ताकि मौसम कुछ ठंडा रहे। लेकिन इसके बावजूद रणबीर ने एक बार भी कोई शिकायत नहीं करते हैं।"
इस फिल्म में नजर आएंगे रणबीर
रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म रामायण में नजर आएंगे। इसके अलावा इन दिनों रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल 26 मार्च को रिलीज होगी। इसे संजय लीला भंसाली अपनी भव्य स्टाइल और गहरे इमोशनल के साथ बना रहे हैं। फिल्म में रणबीर और आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे।