Get App

Randeep Hooda-Lin Laishram: पेरेन्ट्स टू बी रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की इन खूबसूरत तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर, हो जाएंगे कपल के दीवाने

Randeep Hooda-Lin Laishram: बॉलीवड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने आज फैंस को गुड न्यूज देकर खुश कर दिया है। कपल जल्द ही पेरेन्ट्स बनने वाला है।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Nov 29, 2025 पर 16:39
Randeep Hooda-Lin Laishram: पेरेन्ट्स टू बी रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की इन खूबसूरत तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर, हो जाएंगे कपल के दीवाने

इस कपल ने आज बताया कि शादी के दो साल बाद, वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

शादी की दूसरी सालगिरह पर, रणदीप और लिन ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर की।

रणदीप की मुलाकात लिन से नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप, मोटली में हुई थी।

कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 2023 में मणिपुर के इम्फाल में शादी कर ली थी।

दोनों ने मैतेई विवाह किया था, जहां रणदीप मणिपुरी दूल्हे और लिन मणिपुरी दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

लिन ओम शांति ओम (2007), मैरी कॉम (2014), उमरीका (2015) और रंगून (2017) जैसी फिल्मों की हिस्सा रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें