देशभर में क्रिसमस का जश्न और तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन कुछ घटनाओं ने इस त्योहार के माहौल को विवादित बना दिया है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंटोनमेंट इलाके में एक चर्च के बाहर दक्षिणपंथी समूहों के लोगों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसे देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भड़क उठीं और उन्होंने X पर वीडियो री-पोस्ट करते हुए तीखा तंज कसा। ऋचा ने लिखा कि लोग अपने त्योहारों पर भजन-कीर्तन भी कर लें तो अच्छा है, ये टिप्पणी वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गई।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी; किसी ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाया, तो किसी ने धार्मिक भावनाओं का सवाल उठाया। इस घटना ने दर्शाया कि त्योहारों का जश्न भी कभी-कभी विवाद का कारण बन सकता है, और सोशल मीडिया पर हर कार्रवाई तुरंत चर्चा में आ जाती है।
ऋचा चड्ढा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “कभी अपने त्योहारों पर भी भजन-कीर्तन कर लिया करो भाई।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और बहस का मुद्दा बन गया।
सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं
इस मामले पर आम यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी। किसी ने बेरोजगारी को लेकर कटाक्ष किया तो किसी ने हनुमान जी का जिक्र करते हुए ऐसे कृत्यों पर नाराजगी जताई। वहीं, कुछ लोग ऋचा चड्ढा को भी निशाने पर लेते नजर आए और उन्हें सलाह देने लगे।
क्रिसमस सजावट पर तोड़फोड़ की खबरें
इसी बीच अलग-अलग इलाकों से ऐसी खबरें भी सामने आईं, जहां क्रिसमस की सजावट को नुकसान पहुंचाया गया। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ हुई और कहीं जय श्रीराम के नारे लगाए जाने की बातें भी सामने आईं।
काम की बात करें तो ऋचा चड्ढा आने वाले साल 2026 में फिल्म ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो साउथ की चर्चित अभिनेत्री सिल्क स्मिता की बायोपिक पर भी काम कर रही हैं। दोनों ही प्रोजेक्ट्स की शूटिंग फिलहाल जारी है।