Get App

Rise And Fall: शो की ये कंटेस्टेंट गलती से हो गई थीं 'प्रेग्नेंट', हैरान कर देने वाला किया खुलासा

Rise And Fall: राइज एण्ड फॉल शो ने दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है। शो में नजर आ रही कुब्रा सैत ने हाल में ही अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 12:39 PM
Rise And Fall: शो की ये कंटेस्टेंट गलती से हो गई थीं 'प्रेग्नेंट', हैरान कर देने वाला किया खुलासा
शो की ये कंटेस्टेंट गलती से हो गई थीं 'प्रेग्नेंट'

Rise And Fall: सेक्रेड गेम्स फेम कुब्रा सैत को कई बार अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं। फिर चाहे वो वन नाइट स्टैंड को लेकर हो या मानसिक स्वास्थ्य को लेकर हो...हर चीज उन्होंने खुलकर बताई है। इन दिनों कुब्रा अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में दिख रही हैं।

शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके अजन्मे बच्चे का पिता बिल्कुल भी उसकी जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए तैयार नही था। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो अब फ्यूचर में बच्चा नहीं चाहतीं हैं। कुब्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी किताब में खुलकर हर चीज के बारे में लिखा है।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस आदमी के साथ मैं घंटो बैठी और इस बारे में बात की थी। उसने मुझसे से कहा था कि मैं जो चाहूं वो कर सकती हूं। इसके बाद मुझे महसूस हुआ कि उस आदमी को मेरी परवाह नहीं थी, तो फिर मैं क्या करूंगी? कैसे मैं अकेले इतनी बड़ी जिम्मेदारी को संभाल सकती हूं। मुझे तो ये भी समझना था कि मैं इस बच्चे को पालने के लिए क्या पर्याप्त हूं भी या नहीं।'

कुब्रा ने आगे कहा कि इन सब चीजों के होने के बाद वो अंदर ही अंदर काफी घुटन महसूस होने लगी थी। क्योंकि इस बात के बारे में उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया था और न ही बता पा रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि इन सब बातों के साथ उन्होंने खुद को बहुत शांत और अकेला कर लिया था। वो कहती हैं कि जब बचपन में आप किसी तरह के दुर्व्यवहार के शिकार हो जाते हैं, तो आपका जो परिवार होता है वो असंतुलित हो जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें